2008-03-27 10:13:56

चीन के घास मैदान विकास के साथ घनिष्ठ संबंध रखने वाले आस्ट्रेलिया के विशेषज्ञ

नीला आसमान, विशाल घास मैदान, जहां तहां दौड़ती गायें व बकरियां का यह सुन्दर दृश्य उत्तर पश्चिम चीन की प्राकृतिक शैली का नजारा ही नहीं लम्बे अर्से से इस विशाल घास मैदान में रह रहे किसानों व चरवाहों के रोजमर्रा जीवन का एक जीता जागता वर्णन भी है। लेकिन इस तरह का एकमात्र उत्पादन तरीका व पशुओं के घास मैदान पर हद से ज्यादा निर्भर होने से स्थानीय पारिस्थितिकी व्यवस्था व लोगों के जीवन में अनेक प्रतिकूल प्रभाव भी लेकर आयी हैं, मिसाल के लिए घास मैदान का ह्रास , मिटटी कटाव आदि समस्याए उत्पन्न हो रही हैं। इन समस्याओं को हल करने के लिए, इधर के सालों में चीन सरकार ने घास मैदान पारिस्थितिकी का संरक्षण के लिए अनेक कदम उठाए हैं, कुछ अन्तरराष्ट्रीय संगठनो व विशेषज्ञों भी इस कार्रवाईयों में भाग लिया है। आज हम आप को कानसू घास मैदान के अनवरत विकास में अपना योगदान करने वाले एक आस्ट्रेलियाई विशेषज्ञ से भेंट करवाएगें।

रेन्डाल जोन्स आस्ट्रेलिया के न्यू वेल्स राज्य से आए हैं, वह घास मैदान विकास का अनुसंधान करने वाले एक विशेषज्ञ हैं। चीन और आस्ट्रेलिया कृषि सहयोग परियोजना के एक सदस्य होने के नाते, वह 2005 में चीन में काम करने आए थे, उनका मुख्य कार्य उत्तर पश्चिम चीन के इलाकों के घास मैदान के अनवरत विकास के अनुसंधान में मदद देना है। कानसू में आने के बाद, श्री जोन्स उत्तर पश्चिम चीन के इस रहस्मय भूमि और उसकी अनूठी मानव सांस्कृतिक शैली से मोहित हो गए, उन्होने कहा(आवाज 1) मेरे यहां आने के बाद मैं तो बिल्कुल इस पर्यावरण के माहौल से मुग्ध हो गया। चीन के प्रति जानकारी बढ़ने के साथ साथ मुझे जनता के जीवन की खुशहाली के सवाल पर अधिकाधिक दिलचस्पी होने लगी, हालांकि यहां के लोग बहुत ही अच्छे हैं, मुझे उनके सवालों का हल करने में मदद देने में बड़ी खुशी होती है। मैं जब पहले यहां आया था तो मेरा मकसद अकादमिक अनुसंधान करना था, लेकिन अब मैं अधिकाधिक लोगों के लिए वास्तविक समस्या हल करने पर ज्यादा विचार करने लगा हूं।

श्री जोन्स के साथ बहुत से चीनी विज्ञानी भी इस अनुसंधान दल में शरीक हैं, श्री जोन्स का मानना है (आवाज 2) हमारा वैज्ञानिक अनुसंधान दल आस्ट्रेलियाई और चीनी विशेषज्ञों द्वारा गठित हैं, हम अनेक अनुसंधान क्षेत्र से आए हैं, कोई पारिस्थितिकी अनुसंधान , तो कोई पशु विज्ञान व घास मैदान से जुड़े विषयों के विशेषज्ञ हैं, और मैं एक अर्थशास्त्री हूं। हमारी सबसे बड़ी विशेषता यह है कि हम अलग अलग अनुसंधान क्षेत्रों व बहु वैज्ञानिक विषयों से जुड़े एक समग्र अनुसंधान दल है।

श्री जोन्स ने कहा कि उनका मुख्य कार्य अपने कम्पयूटर नमूने के तरीकों की माहिरता को चीन के साथियों के निरीक्षण अनुभवों को एक साथ जोड़कर पश्चिम चीन के घास मैदान की पारिस्थितिकी की पूर्ण जांच करना है, ताकि अन्त में घास मैदान के सार्थक अनवरत विकास का प्रस्ताव पेश किया जा सके। घास मैदान परियोजना के चीनी सहयोगी, कानसू कृषि विश्वविद्यालय के उप कुलपति व प्रोफेसर उ च्येन फिंग ने उनकी प्रशंसा करते हुए कहा(आवाज 3)श्री जोन्स ने एक अर्थ शास्त्री की हैसियत से हमारे उत्पादन व्यवस्था के पहले अनुसंधान व विशलेषण के जरिए पशु विज्ञान , घास मैदान व घास मैदान विषय से संबंधित हमारे सभी विशेषज्ञों को पूरे घास मैदान के उत्पादन की व्यवस्था की गहरी जानकारी हासिल करने में मदद दी है । केवल घास मैदान उत्पादन व्यवस्था के जटिल संगठन व्यवस्था को पूरी तरह काबू कर एक कारगर उत्पादन विकास व पर्यावरण संरक्षण का सुझाव रखने वाली तथा संस्कृति का सम्मान करने वाली तकनीकी दल बन सकती है, तभी ही हम पश्चिम के कमजोर पारिस्थितिकी पर्यावरण के संरक्षण का पूरा ख्याल कर सकते हैं।

2002 में न्यूजीलैंड सरकार की कानसू परियोजना सहायता में प्रोफेसर उ की श्री जोन्स से दोस्ती हो गयी थी। इधर के सालों की आवाजाही में इस आस्ट्रेलियाई विशेषज्ञ ने अपनी एक सादी पहचान की गहरी छाप भी छोड़ी है। प्रोफेसर उ ने कहा (आवाज 4) उनके साथ पहली पहचान में हमें उनकी सरल व्यक्तिगत की पहचान मिली। उन्होने इस परियोजना के अन्तर्गत स्थानीय अधिकारियों, किसानों, चरवाहों, कालेज छात्रों, पी एच डी व मास्टर डिग्री प्राप्त लोगों तथा अध्यापकों के साथ अच्छा संपर्क बनाया है, वह उनके साथ खेलते हैं, एक साथ गपशप करते है, हंसी मजाक का आन्न्द उठाते हैं। वह चीनी भाषा सीखने में भी क्रियाशील हैं, वह लोगों के साथ आदान प्रदान करना पसंद करते हैं और हर मौके का फायदा उठाकर चीनी संस्कृति को समझने की कोशिश करते हैं, यह वजह है कि वह एक छोटे समय में काफी अच्छी तरह चीनी भाषा से लोगों के साथ संपर्क कर लेते हैं। (धुन)

पश्चिम चीन के इस विशाल घास मैदान में अनेक अल्प संख्यक जातियां रहती हैं, उनमें अधिकतर लोग गाय व बकरी का पालन करते हैं। अपने अनुसंधान कार्य में श्री जोन्स विशेषकर घास मैदान के संरक्षण, पशु पालन के विकास , किसानों व चरवाहों के उत्पादन तथा आय-वृद्धि का समग्र रूप से ख्याल रखते हैं, ताकि वहां का सुन्दर प्रकृति दृश्य मानव के साथ सचमुच समंजस्यपूर्ण संबंध बनाए रख सके। उन्होने कहा (आवाज 5) हमें किसानों व चीन के आर्थिक दीर्घकालिन लाभांष के बीच की समस्या का समाधान प्रस्ताव निर्धारित करना चाहिए, न कि किसान एक साल घास मैदान से मुनाफा कमाए, दूसरे साल घास मैदान के निर्माण को गहरी क्षति लाने वाले प्रस्ताव पर ध्यान केन्द्रित करें। इस लिए हम किसानों को तदनरूप अपने पशु पालन के तरीकों व घास चारे की आपूर्ति के तरीकों को बदलने में अधिक ध्यान देते हैं। चीन को एक समग्र सुधार तरीकों के जरिए घास मैदान के प्राकृतिक संसाधन के दीर्घकालिन विकास को बरकरार रखने की सुनिश्चता प्रदान करने पर बल देना चाहिए। इस से न केवल किसानों को सतत आय वृद्धि मिलेगी और उस के साथ साथ वह उच्च गुणवत्ता वाले जीवन भी बिता सकेगें। अन्ततः घास मैदान एक आर्थिक सवाल ही नहीं बल्कि एक भौतिक व सामाजिक सवाल भी है।

प्रोफेसर उ ने श्री जोन्स का अन्य परिचय देते हुए कहा (आवाज7) वह हर बार जब गावों व किसानों के घर जाते हैं तो उनके साथ की गयी एक एक बातचीत से प्राप्त वास्तविक आंकड़े एकत्र करते हैं। इन्ही आंकड़ो से वह पूर्ण सही स्थिति का आकलन करने में सफल रहे हैं।

हालांकि कानसू का अनुसंधान व वैज्ञानिक कार्य काफी कठिन रहा है, लेकिन श्रो जोन्स हमेशा इन कठिनाईयों को सुलझाने में खुश रहते हैं। उन्होने कहा (आवाज 8) लानचओ में आने के कुछ दिनों बाद मैने वहां मदिरा पीने के बहुत से खेल देखें , मैने तो मदिरा पीने के मौके पर लोगों के साथ चीनी मदिरा भाषा सीखी है, वरना मुझे बार बार हारना पड़ता और लगातार मदिरा पीना पड़ता था। चीनी मदिरा पीने एक अजीब ही तजुर्बा है, मदिरा पीना एक मनोरंजन है और वह स्थानीय संस्कृति का एक अंग भी है।

श्री जोन्स ने बड़ी खुशी के साथ कहा कि उन्होने कानसू की बहुत सी जगहों में किसानों व चरवाहों के आगे अनेक सुझाव रखे हैं, और स्थानीय किसानों व चरवाहों ने उनके सुझाव व प्रस्ताव के तहत अपने उत्पादन व जीवन को प्राकृतिक पर्यावरण के साथ स्नेहपूर्ण संबंध कायम कर सचमुच लाभ हासिल किया है। इस साल श्री जोन्स के इस घास मैदान विकास परियोजना का समय पूरा होने जा रहा है, लकिन श्री जोन्स को पूरा विश्वास है कि उन्हे चीन में काम करने का अन्य मौका मिलेगा और चीनी मित्रों के साथ फिर से मिलन की घड़ी जल्द ही आएगी।

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040