चीनी समाचार एजेंसी शिन ह्वा ने 26 तारीख को एक समीक्षा जारी कर बताया कि ऑलंपिक मशाल रिले को भंग करने वाली कोई भी कुचेष्टा अवश्य ही विफल होगी।
समीक्षा में बताया गया है कि ऑलंपिक मशाल रिले एक पवित्र रस्म है, जो दुनिया भर में पवित्र ऑलंपिक विचार व भावना का प्रसार करती है, जिस का मकसद सारी मनुष्य जाति के लिए न्याय, शांति, आपसी समझ व मैत्री की भावना का प्रसार करना है। लेकिन, खेद की बात है कि ऑलंपिक मशाल रिले को कुछ बदनीयती संगठन व व्यक्ति भंग करना चाहते हैं ।
समीक्षा में जोर दिया गया है कि ऑलंपिक पवित्र मशाल मनुष्य के लिए समान आशा व सपने लाती है और व्यापक लोग मशाल के आगमन का दिल खोल कर स्वागत करते हैं। किसी भी व्यक्ति की इसे बर्बाद करने की कुचेष्टा अवश्य ही विफल होगी।(श्याओयांग)
![]() |
![]() |
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040 |