2008-03-26 17:59:13

चीन सरकार ने तिब्बती स्वाधीनता की विभाजन कार्यवाही का अच्छी तरह निपटारा किया है

14 मार्च को तिब्बत स्वायत प्रदेश की राजधानी ल्हासा में तोड़-फोड़ , मार पीट ,लूटमार और आगजनी की हिंसक घटनाएं हुई। चीन सरकार ने सिलसिलेवार कारगर कदम उठाकर घटना को और तीव्र होने से कारगर रूप से रोका है।

चीनी समाचार एजेंसी शिन ह्वा ने 26 तारीख को समीक्षा जारी कर बताया कि इस हिंसक घटना का निपटारा करने के लिए तिब्बत स्वायत प्रदेश के सशस्त्र पुलिस बल के जवानों व पुलिसकर्मियों ने किसी भी विनाशकारी हथियार का इस्तेमाल नहीं किया और अपनी जान की परवा कर नागरिकों के जान-माल की सुरक्षा की तथा सामाजिक व्यवस्था की रक्षा करने की भरसक कोशिश की ।

समीक्षा में बताया गया है कि संयम रखने का अर्थ यह नहीं है कि अलगाववादी कार्यवाई को सहते रहना। हिंसक कार्यवाई के सामने बेशुमार नागरिकों ने अपराधियों व अलगाववादी तत्वों को कड़ी सज़ा देने की मांग की । घटना के उत्पन्न होने के बाद, स्थानीय सार्वजनिक सुरक्षा संस्था ने तुरंत कार्यवाई करके कानून के अनुसार दो आगजनी घटनाओं के संदिग्ध अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया, अन्य कुछ अपराधियों की गिरफ्तारी भी चल रही है।

समीक्षा में बताया गया है कि सामाजिक स्थिरता चीन की विभिन्न जातियों की समान अभिलाषा है, स्थिरता के बिना तिब्बत की विभिन्न जातियों की जनता का जीवन सुखी नहीं होगा। किसी भी व्यक्ति या किसी भी शक्ति द्वारा तिब्बत की स्थिरता को बर्बाद करने की कुचेष्टा स्वीकार नहीं की जाएगी। तिब्बत की विभिन्न जातियों की जनता समेत 1 अरब 30 करोड़ चीनी जनता इसे कतई इजाजत नहीं देगी। (श्याओयांग)

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040