चीनी तिब्बत विद्या अनुसंधान केंद्र के वैज्ञानिक अनुसंधान दफ्तर के प्रधान श्री ल्येन श्यांग मिन ने 26 तारीख को पेइचिंग में कहा कि तिब्बती जाति के देशबंधुओं समेत समूची जनता 14 मार्च हिंसक घटना के बाद और एकजुट हो गयी है।
श्री ल्येन श्यांग मिन ने चीनी राज्य-परिषद के प्रेस दफ्तर में आयोजित एक नियमित न्यूज ब्रीफिंग में उक्त बात कही।
संवाददाता के संबंधित सवालों का जवाब देते समय श्री ल्येन श्यांग मिन ने कहा कि ये हिंसक कार्यवाइयां न केवल हान जाति तथा अन्य अल्पसंख्यक जातियों के खिलाफ़ हैं, बल्कि तिब्बती देशबंधुओं के खिलाफ़ भी हैं। उन का मानना है कि इने-गिने अपराधियों की कार्यवाइयों के कारण तिब्बत की विभिन्न जातियों की जनता अब और एकजुट हो गयी है। (श्याओयांग)
![]() |
![]() |
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040 |