26 तारीख की सुबह चीनी राज्य-परिषद के प्रेस दफ्तर द्वारा गठित देशी-विदेशी पत्रकारों का एक मंडल पेइचिंग से रवाना होकर तिब्बत स्वायत प्रदेश की राजधानी ल्हासा में 14 मार्च की हिंसक घटना को कवर करने गया ।
यह मंडल देशी-विदेशी 19 मीडिया संस्थाओं के पत्रकारों से गठित है, जिस में अमरीकी एसोशिएटिड प्रेस, यु एस ए डुडे , ब्रिटिश फाइनेंशल टाइम्स, रूसी तास, जापानी क्योडो न्यूज़ , कोरियाई गणराज्य का के बी एस टी वी स्टेशन , कतार टी वी स्टेशन, हांगकांग का फिनिक्स टी वी और टीवीबी और थाईवान का इस्टन मल्टिमीडिया ग्रुप आदि शामिल है।पत्रकारों में चीनी दैनिक और पेइचिंग वीक के दो पत्रकार भी शामिल हैं।
वे लोग ल्हासा में तीन दिनों तक रह कर रिपोर्ताज तैयार करेंगे।(श्याओयांग)
![]() |
![]() |
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040 |