25 तारीख को वर्ष 2008 पेइचिंग ऑलंपिक के लिए आयोजित मशाल रिले के दूसरे दिन की गतिविधि समाप्त हुई । हमारे संवाददाता श्री राऊ पिनपिन भी इस कार्यक्रम में शरीक हुए । उन्हों ने कहा कि , मैं अभी यूनान के मध्य में स्थित नगर जानिना के केंद्रीय मैदान में खड़ा हूं । यहां इस समय शाम के पांच बज कर 27 मिनट हुए हैं । पेइचिंग 2008 मशाल रिले बहुत जल्द यहां से रवाना होगी । मेरे आसपास जानिना शहर के केंद्रीय मैदान में बहुत से स्थानीय लोग एकत्र हो रहे हैं । बहुत से लोग पारंपरिक कपड़ों में हाथ में चीन और यूनान के राष्ट्रीय झंडे हिलाते हुए ऑलंपिक मशाल रिले का इन्तजार कर रहे हैं ।
उसी दिन जानिना शहर में बारिश होने के कारण केंद्रीय मैदान में तंबू भी गाड़े गये । पर बारिश के बाद सूर्य देवता फिर दिखाई देने लगे। इसलिए यूनान के कार्यकर्ताओं ने तुरंत ही इन तंबूओं को हटा दिया । समय बचाने के लिए उन्हों ने इन्हें गोल चक्करदार आरी से चीर कर हटा दिया ।
पांच बजने के बाद मशाल रिले शुरु हुई, मशाल धावक हाथ में ऑलंपिक मशाल ले कर केंद्रीय मैदान की ओर दौड़ रहे हैं । उस दिन की मशाल रिले यूनान के मध्य से शुरू होकर अग्रीनीऑन , मेनिदी , और आर्टा से होते हुए अंततः शाम को पांच बजकर 28 मिनट पर जानिना शहर पहुंची । मशाल इस शहर में एक रात तक ठहर कर फिर आगे रवाना होगी ।
लोगों की वाह वाह की आवाज में यूनान के कनूइंग खिलाड़ी काऊस्ट ने मशाल से ऑलंपिक मशाल बेसिन को प्रज्वलित किया । उन्हों ने संवाददाता से कहा कि ऑलंपिक मशाल रिले में शरीक होने पर उन्हें सम्मान और गौरव महसूस हुआ है ।
उन्हों ने कहा , मुझे ऑलंपिक मशाल को जानिना में पहुंचाने से बहुत खुशी हुई है । ऑलंपिक मशाल से मुझे अनगिनित शक्ति दी है । यूनान के एक बुजुर्ग ने केंद्रीय मैदान में मशाल रिले पर रचित अपनी कविता सुनायी । उन की कविता का अर्थ है , महान ऑलंपिया , यहां ऑलंपिक मशाल को प्रज्वलित किया गया , महान ऑलंपिक मशाल विश्व भर में पहुंचायी जाएगी ।
फिर हमारे संवाददाता ने केंद्रीय मैदान में खड़े एक कनाडा के पर्यटक से बातचीत की । उन्हों ने कहा , हम कनाडा से आये हैं , यह पहली बार है कि हम ने अपनी आंखों से ऑलंपिक मशाल रिले देखी है । यहां सब कुछ देखकर हम बहुत प्रेरित हुए हैं ।
सौभाग्यवशः हमारे संवाददाता ने केंद्रीय मैदान में जानिना शहर के मेयर श्री कानटास से भी इंटरव्यू किया । उन्हों ने चार हजार साल पुराने एपिरस प्रांत के जानिना शहर की जनता की ओर से तमाम चीनी जनता के प्रति मैत्रीपूर्ण भावना व्यक्त की । श्री कानटास ने कहा , हमारे दिल आप के दिलों से जुड़े हुए हैं । भगवान से मेरी प्रार्थना है कि पेइचिंग विश्व में सब से स्वच्छ ऑलंपियाड आयोजित करे ।
25 तारीख को यूनान का 187 राष्ट्रीय दिवस एवं स्वाधीनता दिवस था । ऑलंपिक मशाल रिले के होने से इस देश को एक नयी खुशी मिली है । गतिविधि समाप्त होने के बाद लोग भी मैदान में दीर्घकाल तक एकत्र रहे । उन्हों ने अपने गानों व नृत्यों से केंद्रीय मैदान को खुशियों का सागर बना दिया ।
ऑलंपिक मशाल रिले फिर यूनान के दूसरे क्षेत्रों में एक हफ्ते के लिए चलने के बाद 30 तारीख को एथेन्स जाएगी । वहां एक भव्य हस्तांतरण रस्म के जरिये ऑलंपिक मशाल , ऑलंपियाड के मेजबान पेइचिंग को सौंपी जाएगी ।
चीन सरकार के प्रवक्ता ने 25 तारीख को पेइचिंग में कहा कि विश्व के सभी देशों की जनता ऑलंपिक मशाल रिले का स्वागत करती है और पेइचिंग ऑलंपिक की सफलता का समर्थन करती है । चीन के भीतर ऑलंपिक मशाल रिले की चर्चा में उन्हों ने कहा कि मशाल रिले योजना के अनुसार तिब्बत समेत सभी तय स्थलों में चलेगी ।