2008-03-26 16:11:28

चीन को आशा है कि संबंधित देश दलाई लामा की विभाजन कार्यवाही को किसी भी प्रकार का समर्थन नहीं देंगे

चीनी विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता श्री छिन कांग ने 25 तारीख को पेइचिंग में आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन को आशा है कि संबंधित देश दलाई लामा की विभाजन कार्यवाही में किसी भी प्रकार का समर्थन नहीं देंगे।

उन्होंने हाल में तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की राजधानी ल्हासा में हुई हिंसक घटना के बारे में संवाददाता के सवाल का जवाब देते समय उक्त बात कही। उन्होंने कहा कि चीन को आशा है कि अंतर्राष्ट्रीय समुदाय दलाई लामा की विभाजन कार्यवाही की असलियत समझेंगे और उन्हें किसी भी तरह का समर्थन नहीं देंगे।

उन्होंने कहा कि अब तक 100 से ज्यादा देशों ने इस समस्या पर चीन सरकार के रूख का समर्थन किया है और हिंसक घटना की निंदा की है। ये देश तिब्बत को चीन का एक हिस्सा स्वीकार करते हैं।(पवन)