2008-03-26 11:11:02
ल्हासा की तोड़ फोड़, मारपीट, लूटमार व आगजनी में भाग लेने वाले 280 संदिग्ध अपराधियों ने आत्मसमर्पण किया
ल्हासा सार्वजनिक सुरक्षा ब्यूरो ने जानकारी दी है कि वर्तमान में ल्हासा शहर की तोड़ फोड़, मारपीट, लूटमार व आगजनी हिंसक कारवाइयों में भाग लेने वाले 280 संदिग्ध अपराधियों ने सार्वजनिक सुरक्षा संस्थाओं के आगे आत्मसमर्पण किया है।
आत्मसमर्पण किए इन लोगों में कुछ लोगों ने चन्द दंगयों के भड़काव में या दंगयों की धमकी के कारण हिंसक कार्रवाईयों में भाग लिया था, यहां तक कि कुछ लोगों को तिब्बत स्वतंत्रता विभाजनवादियों द्वारा पैसे देकर भाड़े पर लगाया गया था।
कुछ संदिग्ध अपराधियों के हल्के अपराध व उनके स्वेच्छापूर्ण रूप से आत्मसमर्पण करने के तथ्य को देखते हुए, ल्हासा सार्वजनिक सुरक्षा संस्थाओ ने कल उन लोगों को रिहा कर दिया है।