तिब्बत के वित्तीय विभागों ने 14 मार्च हिंसक घटना में नुकसान पहुंचने वाले व्यापारियों को यथाशीघ्र ही पुनः व्यापार चलाने में मदद देने के लिए उन्हें कर्ज देना बढाया है।
चीनी जन बैंक की ल्हासा केंद्रीय शाखा के जिम्मेदार ने परिचय देते हुए बताया कि अपराधिक तत्वों द्वारा बर्बाद की गयी दुकानें, यदि कर्ज लेना चाहती हैं, तो विभिन्न वाणिज्य बैंक उन्हें समय पर कर्ज देंगे। विभिन्न बीमा कंपनियों को भी मुआवजा देने के काम को अच्छी तरह अंजाम देना चाहिए।
17 मार्च से गंभीर रुप से नष्ट किए गए बैंकिंग दफ्तरों को छोड़कर ल्हासा की विभिन्न वित्तीय संस्थाओं ने सामान्य व्यवसाय शुरू किया है।
![]() |
![]() |
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040 |