2008-03-25 16:53:25

ग्रीस की जनता ने बारीश में पेइचिंग ऑलंपिक की पवित्र अग्नि का स्वागत किया

24 तारीख को वर्ष 2008 ऑलंपिक खेल समारोह की पवित्र अग्नि ग्रीस के ओलंपिया में प्रज्वलित की गई । इस के बाद ऑलंपिक मशाल रिले की गतिविधि शुरू हुई । इसी दिन शाम को मशाल ऑलंपिया के पश्चिमी उत्तर से 130 किलोमीटर दूर स्थित मेसोलोगी पहुंची और इस तरह मशाल ने अपनी एक दिन की यात्रा पूरी की । ग्रीस की ऑलंपिक समिति और स्थानीय सरकार ने पेइचिंग ऑलंपिक पवित्र अग्नि के आगमन के लिए भव्य स्वागत रस्म आयोजित की ।

मेसोलोगी ग्रीस के एटोलोकार्नानिया प्रांत की राजधानी है, और एक ऐतिहासिक मशहूर शहर भी है, जहां 15 हज़ार व्यक्ति बसे हुए हैं । इस शहर के केंद्र में एक समुद्री पानी वाली झील है, जिसे राष्ट्रीय पार्क बनाया गया है। मेसोलोगी का ऑलंपिक खेलों के साथ विशेष संबंध है । ऑलंपिक गीत के लेखक श्री कोस्टिस पाल्मस का जन्म इसी शहर में हुआ ।

24 तारीख की रात को मेसोलोगी शहर के केंद्र में स्थित वीर उद्यान में ग्रीस की ऑलंपिक समिति और स्थानीय सरकार ने पेइचिंग ऑलंपिक की पवित्र अग्नि के आगमन के लिए भव्य स्वागत रस्म आयोजित की। रात को सात बजे शहर के कई सौ नागरिक हाथों में ग्रीस और चीन के राष्ट्रीय झंडे लिए हुए उद्यान में आए । बच्चों ने बड़े उत्साह से चीनी संवाददाताओं को देख कर"चाइना, चाईना"कहा । रात को आठ बजे बारीश शुरू हो गई, लेकिन सब लोग पवित्र अग्नि के आगमन का इन्तज़ार करते खड़े रहे ।

नेफ़ेली नामक एक ग्रीस लड़की ने अपने भाव बताते हुए कहा:

"मुझे लगता है कि ऑलंपिक पवित्र अग्नि के आगमन का अनुभव बहुत मूल्यवान है । शायद व्यक्ति को एक सौ वर्ष में यह अनुभव एक बार ही प्राप्त होता है । यह मशाल विश्व के हर कोने में कई हाथों से हो कर गुजरेगी। ये क्षण बहुत विशेष हैं । मैं चीन को प्यार करती हूँ ।"

स्थानीय वासी श्री बान्डिल्स कालिआनेज़ोस अपने बेटे को कंधे पर बिठाए पवित्र अग्नि का इन्तज़ार कर रहे हैं । उन्होंने कहा कि वे ऑलंपिक खेल के प्रेमी हैं । उन का कहना है:

"वर्षा की तो कोई बात नहीं है । मैं ऑलंपिक खेल को बहुत पसंद करता हूँ और मुझे मालूम है कि पेइचिंग एक अच्छा शहर है । मेरा विचार है कि हमारे ग्रीस खिलाड़ी पेइचिंग ऑलंपिक खेल समारोह में अच्छी उपलब्धियां हासिल कर सकेंगे ।"

रात को आठ बज कर चालीस मिनट पर मशाल के आगमन पर लोगों ने उत्साह से तालियां बजाईं ।

"देखो, देखो, मशाल आ रही है ।"

एक ग्रीस मशालधारक अनेक रक्षकों के साथ "श्यांग यून"नामक मशाल ले कर दौड़ते हुए उद्यान में आए । अभी वर्षा बंद नहीं हुई थी, लेकिन मशाल की अग्नि पर कोई असर नहीं पड़ा । मशालधारक ने ऑलंपिक समिति के झंडे और चीन व ग्रीस के राष्ट्रीय झंडे के बीच रखे हुए बर्तन में आग जलायी । क्षण भर में ऑलंपिक पवित्र अग्नि प्रज्वलित हो उठी ।

इस के बाद सफेद वस्त्र पहने छह ग्रीस लड़कियों ने परम्परागत रीति के अनुसार पत्तों की टहनी को मशालधारक के शरीर से छुआ और उसे शुभकामनाएं दीं । इस के बाद गायन दल ने फौजी संगीत मंडली द्वारा बजाई गई धुन पर वर्षा में ऑलंपिया गीत, चीनी और ग्रीस राष्ट्रीय गीत गाया ।

यह गतिविधि लगभग बीस मिनट चली । स्थानीय वासी श्री अडोनोबोल्स ने पेइचिंग ऑलंपिक को शुभकामनाएं देते हुए कहा:

"यह दूसरी बार है कि ऑलंपिक पवित्र अग्नि हमारे मेसोलोगी से गुज़र रही है । और यह प्रथम बार है कि विदेशी ऑलंपिक संयोजक देशीय शहर की पवित्र अग्नि हमारे यहां आयी । मुझे विश्वास है कि पेइचिंग एथेंस के बाद एक और श्रेष्ठ ऑलंपिक खेल समारोह का आयोजन कर सकेगा ।"