तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की राजधानी ल्हासा शहर में स्थित पोताला महल और नोर्बुलिन्का पार्क का जीर्णोद्धार कार्य मार्च में अलग-अलग तौर पर बहाल हो गया है ।
पोताला महल , नोर्बुलिन्का पार्क और साका मंदिर तीन प्रमुख सांस्कृतिक अवशेषों का जीर्णोद्धार करने वाली परियोजना के जिम्मेदार व्यक्ति श्री निमा-ट्सरिंग ने कहा कि पोताला महल और नोर्बुलिन्का पार्क का जीर्णोद्धार कार्य 14 मार्च की हिंसक घटना से पहले पुनः शुरू हुआ , और जीर्णोद्धार कार्य हिंसक घटना के दौरान भी बन्द नहीं हुआ । उन्हों ने कहा कि सांस्कृतिक अवशेषों तथा मरम्मत कार्यकर्ताओं की सुरक्षा की गारंटी के लिए कार्य-स्थलों पर कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गये हैं ।
पोताला महल , नोर्बुलिन्का पार्क और साका मंदिर तीन प्रमुख सांस्कृतिक अवशेषों के जीर्णोद्धार की परियोजना वर्ष 2002 के जून माह में शुरू हुई , जिस के लिए आवश्यक 33 करोड़ य्वान का खर्च केंद्र सरकार की तरफ से दिया गया है । परियोजना के तहत सभी कामकाज़ इस वर्ष के अंत से पहले समाप्त होगा ।