तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के बिजली व सूचना आदि विभागों से प्राप्त खबरों के अनुसार, 14 मार्च को हुई हिंसक घटना में नष्ट किये गये बिजली , सूचना और केबल टीवी आदि बुनियादी संस्थापनों की सेवाएं आम तौर पर बहाल हो गयी हैं ।
14 मार्च को ल्हासा में हुई तोड़-फोड़ , लूटमार और आगजनी की हिंसक घटना ने शहर में 12.5 किलोमीटर लम्बी बिजली लाइनों को नष्ट किया , और ल्हासा के सब से बड़े बिजली सेवा भवन को गंभीर रुप से बरबाद कर दिया । हिंसा की घटना से ल्हासा शहर में टेलिफोन और ब्रॉड-बैंड नेट के हजारों उपभोक्ताओं पर कुप्रभाव पड़ा । कुछ केबल टीवी लाइनों को जला दिया गया । मरम्मत विभाग की कोशिश से अब अधिकांश नागरिकों और व्यापारियों को बिजली आपूर्ति सामान्य हो गयी है ,टूटी हुईं सूचना व केबल टीवी की सेवाएं भी ठीक-ठाक होने लगी हैं ।