2008-03-24 17:55:49

तिब्बत में पारिस्थितिकी संरक्षण में उल्लेखनीय प्रगति हासिल

इधर के वर्षों में चीन के तिब्बत स्वायत्त प्रदेश में पारिस्थितिकी संरक्षण में उल्लेखनीय प्रगति हासिल हुई है । तिब्बत अभी तक ऐसी जगह रहा है जिस का पर्यावरण विश्व में सब से अच्छा है ।

पता चला है कि वर्ष 2007 में तिब्बत सरकार ने पर्यावरण संरक्षण के संदर्भ में 50 करोड़ य्वान की पूंजी डाली , जो वर्ष 2006 से 30 प्रतिशत अधिक है । तिब्बत के कुछ अहम क्षेत्रों में वातावरण संरक्षण वनरोपण परियोजना लागू की गयी है , तिब्बती पठार पर पारिस्थितिकी सुरक्षा बाड़ों के निर्माण का पहला चरण शुरू किया गया है , और साथ ही तिब्बत में प्राकृतिक जंगलों का संरक्षण करने , कुछ ग्रामीण व चरवाहा क्षेत्रों को पुनः प्राकृतिक जंगल और घासमैदान बनाने का काम भी लागू किया गया है ।

तिब्बत में प्रदूषण फैलाने वाले और ज्यादा ऊर्जा खपत करने वाले कारोबारों को बन्द किया गया है , ग्रामीणों और चरगाहों में जलाऊ लकड़ी जैसे परंपरागत ईंधन का प्रयोग भी कम किया जा रहा है , और छिंगहाई-तिब्बत रेल मार्ग पर पर्यावरण निगरानी व्यवस्था कायम की गयी है ।

अब तक तिब्बत में कुल 38 विभिन्न स्तरीय प्राकृतिक संरक्षण क्षेत्र स्थापित किए गए हैं । उन का क्षेत्रफल चार लाख वर्ग मीटर तक है , जो तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के एक तिहाई से भी विशाल है।