2008-03-24 17:26:27

तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की राजधानी ल्हासा में सामान्य शांति की बहाली

मार्च के मध्य में दलाई गुट के उकसावे में चीन के तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की राजधानी ल्हासा शहर में मठों के मुट्ठी भर भिक्षुओं ने हिंसक वारदातें खड़ी कर ल्हासा शहर के सामान्य सामाजिक व्यवस्था को गम्भीर रूप से भंग कर दिया। हिंसा घटना घटित होने के बाद तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की सरकार ने तुरंत ही कदम उठाकर हिंसक अपराधपूर्ण कार्यवाहियों पर कानून के मुताबित रोक लगायी । हमारे संवाददाता ने हाल ही में ल्हासा में यह देख लिया है कि अब ल्हासा की दुकानें , स्कूल और सुपर बाजार सामान्य रूप से खुल गये हैं , ल्हासा में सामान्य व्यवस्था भी बहाल हो चुकी है ।

23 मार्च को हमारे संवाददाता ने ल्हासा शहर की रौनक सड़कों पर देखा है कि 200 से ज्यादा दुकानें खुल गयी हैं । इस के अतिरिक्त पार्कों और चौकों में स्थानीय निवासी और विदेशी पर्यटक घूमते हुए दिखाई देते हैं । इटली से आये पर्यटक श्री गुजमान ने कहा कि 14 मार्च को जब उन्हों ने ल्हासा शहर की सड़कों पर मारपीट व लूट पाट जैसी घटनाएं देखीं , तो वे काफी घबरा गये । पर इधर दिनों में ल्हासा शहर में सामाजिक व्यवस्था सामान्य हो गयी है , अब उन्हें ठीक लगा हुआ है । उन्हों ने बताया कि अब मैं कुछ दोस्तों से मिलने बाहर जा रहा हूं । आज सुबह हम सब्जियां लेने के लिये बाजार भी गये हैं , फिर लंच के लिये रेस्तरां भी गये हैं , लंच के बाद घूमने बाहर निकल आए ।

स्वीडन से आये यांह फ्री डेरेक एक माह पहले साइकिल से ल्हासा के दौरे पर आए । वे जिस होटल में ठहरते हैं , वह लूटमार जैसी घटनाओं से गम्भिर प्रभावित क्षेत्रों में से एक है । उन्हों ने संवाददाता से कहा कि 14 मार्च के दोपहर बाद उन्हें कमरे में बाहर बहुत से लोगों की ऊंची आवाजें सुनाई दीं और उन्हों ने शहर के बहुत से क्षेत्रों में उठी घनी धूएं देखीं , फिर वे सड़क पर आकर अपनी आंखों से देखा कि बहुत से बदमाश मारपीट व लूटपाट कर रहे हैं । इधर दो दिनों में ल्हासा शहर में शांति की बहाली हो गयी है । श्री यांग फ्री डेरेक ने कहा कि ल्हासा शहर बहुत सुंदर है ।

उन्हों ने कहा कि 15 व 16 मार्च को सड़कों पर बहुत से पुलिसकर्मी व्यवस्था को बनाये रखने में स़ंलग्न थे, मैं ने कोई हिंसक कार्यवाही नहीं देखी , बहुत शांत रहा है । यदि आप सुपर बाजार जाते हैं , तो आप को यह लगता है कि मानो वहां कोई घटना घटित नहीं हुई हो , परिस्थिति बहुत जल्द ही सामान्य बनायी गयी है ।

इधर दिनों में ल्हासा के कुछ विशाल कृषि उपज बाजार और सुपर बाजार भी खोले गये हैं । हमारे संवाददाता ने पाइ ई नामक सुपर बाजार में एक ग्राहक कुमारी शूंग से बातचीत की । उन्हों ने कहाः

मैं पास की एक संस्था में नौकरी करती हूं , अकसर इसी सुपर बाजार में चीजें खरीदने आती हूं । इधर दिनों में इस सुपर बाजार में ग्राहक पहले जैसे अधिक मिल सकती हैं , माल भी विविधतापूर्ण हैं और मालों के दामों में कोई परिवर्तन भी नहीं है ।

ल्हासा शहर में हुए हिंसक वारदातों में बदमाशों ने बहुत से स्कूलों पर भी हमला किया था । ल्हासा शहर के हाई छंग प्राईमरी स्कूल की अध्यापन इमारत बदमाशों के प्रहार का निशाना बनी , छात्रों की सुरक्षा के लिये हाई छंग स्कूल ने क्लास को तीन दिन बंद करने का फैसला किया । अब हाई छंग प्राईमरी स्कूल में फिर चहल पहल हो गयी है , मैदान पर छात्र प्रसन्नता से क्रिड़ा करते हुए नजर आते हैं । इस प्राईमरी स्कूल के प्रधान निमात्सेरन ने इस का परिचय देते हुए कहाः

हमारे स्कूल के 98 प्रतिशत के छात्र वापस लौट आये हैं , अध्यापक भी सब स्कूल में आ कर अपना अपना कार्य संभाले हुए हैं ।

ल्हासा शहर के मेयर दोर्जे त्सेद्रुप ने कहा कि हम 14 मार्च की मार पीट व लूट पाट रचने वाले अपराधिक तत्वों पर कानून के मुताबिक डटकर प्रहार कर देंगे और उन्हें सजा देंगे , हम ल्हासा की सामाजिक स्थिति को बनाये रखने को संकल्पबद्ध हैं ।