चीन के विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता श्री छिन कांग ने 23 तारीख को पेइचिंग ऑलंपिक देखने आने वाले अमरीकी व्यक्तियों की निगरानी करने की समस्या पर संवाददाता के सवाल का जवाब दिया।
संवाददाता ने यह पूछा कि अमरीकी विदेश मंत्रालय के कौंसुलट ब्यूरो द्वारा 20 तारीख को जारी पेइचिंग ऑलंपिक गाईड में कहा गया है कि पेइचिंग में सब होटलों व बिजनीस बिल्डिंगों की निगरानी की जा सकेगी, इस से पेइचिंग ऑलंपिक में आने वाले अमरीकी व्यक्तियों की निजी गोपनीयता बनाए रखना मुश्किल होगा । इस पर प्रवक्ता की क्या टिपण्णी होगी ।
श्री छिन कांग ने कहा कि चीन के सार्वजनिक स्थलों , होटलों और बिजनीस बिल्डिगों में प्रचलित अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा मापदंड से बाहर की किसी भी प्रकार की निगरानी व्यवस्था नहीं की गयी है। चीन में कानून के अनुसार लोगों की निजी गोपनीयता की रक्षा की जाती है। विदेशी पर्यटकों को इस की चिंता करने की कोई ज़रूरत नहीं है। अमरीकी विदेश मंत्रालय के कौंसुलट ब्यूरो के गाइड में संबंधित कथन गैर जिम्मेदाराना है । (पवन)
![]() |
![]() |
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040 |