16 तारीख को दक्षिणी पश्चिमी चीन के स्छ्वान प्रान्त में आपा तिब्बत व झांग स्वायत्त प्रिफेक्चर के आपा जिले में हिंसक कार्यवाही हुई थी। अब इस जिले में स्थिति सामान्य हो गयी है।
संवाददाता ने 22 तारीख को आपा जिले में देखा कि वहां मुख्य सड़कें साफ सुथरी और सुगम है, गंभीर हिंसा ग्रस्त छ्या टांग सड़क पर आधे से ज्यादा दुकानें खुल गयी हैं। जिले के स्कूल भी 24 तारीख को पुनः खुल जाएंगे।
मार्च की 16 तारीख को आपा में कुछ बादमाशों ने मार पीट , तोड़फोड़ , लूटमार और आगजनी की हिंसक कार्यवाही की थी और स्थानीय लोगों को बड़ा नुक्सान पहुंचाया गया था। यह घटना होने के बाद स्थानीय सरकार व संबंधित विभागों ने तुरंत कदम उठाए और कानून के मुताबिक घटने का निपटारा किया । फिलहाल आपा की परिस्थिति सामान्य हो गयी है । (पवन)