2008-03-24 12:04:30

छिनह्वा समाचार एजेंशी ने ल्हासा में हुई हिंसक घटना पर समीक्षा जारी की

 कुछ पश्चिमी मीडिया संस्थाओं ने चीन के तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की राजधानी ल्हासा में हुई तोड़-फोड़, लूटमार और आगजनी की घटना के तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर रिपोर्टें दीं हैं, चीनी राष्ट्रीय समाचार एजेंसी छिनह्वा ने 23 तारीख को समीक्षा जारी कर कहा कि तथ्यों को तोड़ मरोड़ा नहीं जा सकता और सच्चाई सदा के लिए लोगों के दिल में जिंदा रहेगी।
समीक्षा में कहा गया है कि तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की राजधानी ल्हासा में गंभीर अपराधिक हिंसक घटना होने के बाद कुछ पश्चिमी मिडिया संस्थाओं ने तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर रिपोर्टे दीं और चीन सरकार के मामला निपटारे के कदमों पर और तिब्बत नीति पर झूठा आरोप लगाया कि चीन सरकार ने तिब्बती लोगों की धार्मिक स्वतंत्रता छीन ली है । इस के साथ ही उन्होंने जानबूझ कर इस घटना को पेइचिंग ऑलंपिक खेल समारोह के साथ जोड़ कर पेइचिंग ऑलंपियाड का विरोध करने की हांक लगायी है ।
समीक्षा में कहा गया है कि तथ्यों को तोड़ा मरोड़ा नहीं जा सकता है । चीन सरकार के रूख और उठाए कदमों को व्यापक समर्थन प्राप्त हुआ है। एक सौ से ज्यादा देशों व अंतरराष्ट्रीय संगठनों ने न्यायपूर्ण आवाज़ बुलंद की है । तिब्बती जनता एकता व स्थिरता की पक्षधर है । कुछ पश्चिमी देशों की मीडिया संस्थाओं की झूठी बातें सच्चे अंतरराष्ट्रीय लोकमत का प्रतिनिधित्व नहीं कर सकतीं ।
समीक्षा में यह भी कहा गया है कि हमें पक्का विश्वास है कि तिब्बती देशबंधुओं समेत चीनी जनता, और शांतिप्रेमी विश्व जनता सही और गलत को अच्छी तरह जान सकती है । वे दलाई लामा समूह की कुचेष्टा स्पष्ट रूप से देख कर देश की एकता व सामाजिक स्थिरता को बनाए रखने तथा तिब्बत के विकास व प्रगति को आगे बढ़ाने के लिए चीन सरकार की नीतियों व कदमों का समर्थन करते हैं । विश्व के विभिन्न देशों के खिलाड़ी व दर्शक अवश्य सक्रिय रूप से पेइचिंग ऑलंपिक खेल समारोह में भाग लेंगे और चीनी जनता उन का हार्दिक स्वागत करेगी । (श्याओ थांग)
 
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040