2008-03-23 20:28:24

एक अमरीकन ने कहा कि अगले माह वे फिर नौकरी के लिए ल्हासा लौटेंगे

विश्वविख्यात चीनी भाषी अखबार श्येनथाओ दैनिक ने 20 मार्च को अपने संवाददाता द्वारा पेइचिंग से वापस भेजी गयी रिपोर्ट प्रकाशित की , जिस में कहा गया है कि एक अमरीकी व्यक्ति , जिस ने ल्हासा में हुए हिंसा को खुद आंखों देखा है , ने कहा कि अगले महीने वे नौकरी के लिए फिर ल्हासा लौटेंगे ।

सी ए नम्बर 4111 फ्लाइट का यात्री विमान कल 21 बज कर 53 मिनट पर पेइचिंग के राजधानी हवाई अड्डे पर उतरा । बीस मिनट बाद एक भूरे रंग के सुट कोट पहने और सफेद बाल वाले पुरूष और एक शिशु लिए महिला निकल कर हॉल में आए । टेक्सी पर इस व्यक्ति ने संवाददाता को बतायाः मैं एक अमरीकन हूं , और अमरीकी गरीबी उन्मूलन कोष के लिए काम करता हूं । तीन हफ्ते पहले मैं ल्हासा पहुंचा और अपना काम करने लगा । ल्हासा घटना घटित होने के दौरान मैं वहां के होटल में ठहरा था । वहां की हिंसक घटनाएं मेरी आंखों के आगे तो नहीं हुई , और सड़क पर बख्तरबंद गाड़ी भी नहीं देख पायी । लेकिन बाद में मैं ने आग से नष्ट की गयी दुकानें आंखों से देखीं ।

अब ल्हासा शांत हो गया , चीन सरकार ने बहुत से काम किए , सब कुछ सरकार के नियंत्रण में हैं . मुझे लगता है कि ल्हासा बहुत सुरक्षित है और मैं जरा भी नहीं डरता हूं । मौजूदा तिब्बत यात्रा पर मैं संतुष्ट हूं । अगले महीने मैं फिर ल्हासा जाऊंगा और गरीबी उन्मूलन का काम करूंगा ।

अमरीकी पुरूष ने कहा कि वह महिला उन के सहयोगी की पत्नी है . वे एक साथ ल्हासा से पेइचिंग लौटे । उन्हों ने अपना नाम तो नहीं बताया , किन्तु मुस्कराते हुए कहा कि मौजूदा ल्हासा घटना में चीन सरकार ने उम्दा प्रदर्शन किया है ।