2008-03-23 18:40:11

अंतर्राष्ट्रीय समुदाय ने ल्हासा में हुई हिंसक घटना का कानून के अनुसार विपटारा करने पर चीन का निरंतर समर्थन किया

इधर के दिनों में अंतर्राष्ट्रीय समुदाय ने क्रमश:ल्हासा में हुई हिंसक घटना का कानून के अनुसार विपटारा करने पर चीन का निरंतर समर्थन किया।

मरिशस के राष्ट्रपति श्री जुगनाथ ने मरिशस स्थित चीनी राजदूत के साथ मुलाकात में कहा कि विभाजन की कार्यवाही करना किसी भी देश में अस्वीकार्य है। मरिशस सरकार चीन सरकार के रुख का समर्थन करती है।

माडागास्कर के विदेशमंत्री श्री रान्जेवा ने माडागास्कर स्थित चीनी राजदूत से कहा कि तिब्बत सवाल चीन का आंतरिक मामला है। माडागास्कर इस घटना से पेइचिंग ऑलंपियाड के साथ संबंध जोड़ने का विरोध करते हुए पेइचिंग ऑलंपियाड का बहिष्कार करने का विरोध करता है।

सूडान सरकार के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि सूडान सरकार चीन सरकार द्वारा की गई आवश्यक कार्यवाहियों का समर्थन करती है।

साइप्रस के विदेशमंत्री श्री गफरिआनु ने साइप्रस स्थित चीनी राजदूत से दोहराया है कि साइप्रस एक चीन की नीति का समर्थन करता है और आशा है कि पेइचिंग ऑलंपियाड में सफलता प्राप्त की जाएगी।

अल्बानिया के विदेशमंत्री श्री बाशा ने कहा कि अल्बानिया ल्हासा में हुई तोड़-फोड़, लूटमार व आगजनी की घटना की निंदा करता है ।

माउंट नीग्रो के विदेशमंत्रालय ने जारी वक्तव्य में दोहराया है कि माउंट नीग्रो सरकार एक चीन की राजनीतिक नीति का दृढ़ समर्थन करती है और आशा है कि चीन की सामाजिक स्थिरता कायम रहेगी।

आंडीक्वा व बार्बुडा के विदेशमंत्रालय ने कहा कि आंडीक्वा व बार्बुडा ऑलंपियाड के आयोजन पर चीन का पूरी तरह समर्थन करता है और ऑलंपियाड में खलल डालने व उस का राजनीतिकरण करने वाली किसी भी कुचेष्टा का विरोध करता है।