हमारे संवाददाताओं ने पश्चिम चीन के कान्सू प्रांत के दक्षिण कान्सू तिब्बत स्वायत्त प्रिफेक्चर की सरकार से यह जानकारी पायी है कि 14 मार्च से दक्षिण कान्सू प्रांत में हुई तोड़-फोड़, लूटमार व आगजनी की घटना में कुल 94 पुलिस कर्मी, सशस्त्र पुलिस बल के जवान , सरकारी कर्मचारी व आम लोग घायल हुए हैं और 23 करोड़ य्वान के सार्वजनिक व व्यक्तिगत मालों को नुकसान पहुंचा।
कान्सू प्रांत के तिब्बती बौद्घ घर्म के जगत के जाने-माने व्यक्तियों ने संगोष्ठी आयोजित होकर देशी-विदेशी पृथकतावादियों व अपराधिकों द्वारा तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की राजधानी व दक्षिण कान्सू प्रांत, सी छ्वेन के आबा क्षेत्र में की गयी तोड़-फोड़, लूटमार व आगजनी की घटनाओं और राष्ट्रीय एकता को भंग करने वाली हरकतों की कड़ी निंदा की।
चीन के बौद्ध घर्म संघ के उपाध्यक्ष, जीवित बुद्ध जा मु यांग ने कहा कि वर्तमान घटना दलाई गुट द्वारा सुयोजित रूप से संगठित व आयोजित की गई साजिश है। तथ्यों से यह जाहिर है कि राष्ट्र व धर्म केवल उन लोगों के घोखा देने का एक नारा है।
कान्सू प्रांत के बौद्घ घर्म संघ के उपाध्यक्ष, जीवित बुद्ध द वा छांग ने कहा कि कुछेक अपराधियों के आचारण ने राष्ट्रीय कानून और तिब्बती बौद्घघर्म के सिद्धांतों का गंभीर उल्लंघन किया है।
वर्तमान में दक्षिण कान्सू प्रांत के शहरों व गावों की स्थिति सामान्य बहाल की गई है।