2008-03-23 18:02:33

तिब्बत की विभिन्न जगतों की जनता ने ल्हासा 14 मार्च हिंसक कार्यवाइयों की निंदा की

14 मार्च को ल्हासा में गुंडों ने मार-पीट , तोड़फोड़ और अग्नि लगाने की हिंसक कार्यवाइयां कीं। इधर के दिनों में तिब्बत की विभिन्न जातियों के नागरिकों ने इस मानव सभ्यता को पैरों तले रौंदने वाली हिंसक कार्यवाइयों का खंडन किया।

11 वें पंचन लामा एर्डेनी च्युइग्यीज्येबो ने कहा कि वे दृढ़ता के साथ सरकार द्वारा ल्हासा में उठाए गए सभी कदमों का समर्थन करते हैं और धार्मिक जगत तथा धार्मिक अनुयायियों को सामान्य धार्मिक जीवन बिताने दिया जाएगा ।

चीनी बौद्ध धर्म संघ की तिब्बती शाखा के उपाध्यक्ष दाजा दान्जडगल्येई ने कहा कि इने गिने भिक्षुओं ने धर्म के नियमों का पालन न करके दलाई लामा गुट का साथ देते हुए मातृभूमि को विभाजित करने की कार्यवाइयां कीं, जिन्होंने धार्मिक जगत तथा व्यापक अनुयाइयों के बुनियादी कल्याण को क्षति पहुंचायी है।

तिब्बती दाशी ग्रुप के बोर्ड अध्यक्ष श्री दावाद्वनजू ने कहा कि इधर के वर्षों में तिब्बत में आर्थिक विकास, सामाजिक स्थिरता , जातीय एकता हुआ है। यह सर्वमान्य तथ्य है।(श्याओयांग)