2008-03-23 17:51:27

दलाई लामा गुट तिब्बती बौद्ध धर्म की सामान्य व्यवस्था को बर्बाद करने वाली सब से बड़ी शक्ति है

चीनी तिब्बत शास्त्र अनुसंधान केंद्र की धार्मिक अनुसंधान संस्था के तिब्बती विद्वानों ने कहा कि दलाई लामा गुट तिब्बती बौद्ध धर्म की सामान्य व्यवस्था को बर्बाद करने वाली सब से बड़ी शक्ति है।

अनुसंधान संस्था के डॉक्टर दावाछ्येरन ने क्वांग मिंग दैनिक के संवाददाता के साथ साक्षात्कार में कहा कि दलाई लामा गुट द्वारा रची गयी हिंसक कार्यवाइयों से अनेक आम नागरिकों की हताहती हुई और भारी भौतिक नुकसान लगा है, जिसने व्यापक तिब्बती धार्मिक अनुयाइयों के मूल्य धारण का उल्लंघन किया है तथा जो इने गिने अलगाववादी तत्वों की तोड़फोड़ हरकत है।

अनुसंधान संस्था के उप प्रधान श्री दोगछ्यीरांग ने कहा कि तिब्बत में धार्मिक अनुयाइयों के धार्मिक विश्वास का चतुर्मुखी रूप से सम्मान किया गया है। उन्होंने कहा कि दलाई लामा गुट तथा उस के समर्थकों ने हिंसक कार्यवाइयां कीं, जिसने प्रत्यक्ष रूप से तिब्बती बौद्ध धर्म के अनुयाइयों समेत सारी तिब्बती जनता के बुनियादी कल्याण को क्षति पुहंचायी है।(श्याओयांग)