2008-03-23 17:29:39

ल्हासा ने 14 मार्च हिंसक घटना के 568 शिकार लोगों को सहायता दी

14 मार्च को तिब्बत के ल्हासा में मारपीट, तोड़फोड़ व अग्नि लगाने की हिंसक घटना होने के बाद ल्हासा शहर के नागरिक मामला ब्यूरो के प्रबंधन में ल्हासा शहर के राहत स्टेशनों ने 568 शिकार लोगों को सहायता दी है।

राहत स्टेशनों में हिंसा से ग्रस्त लोगों के खाने , पीने और इलाज का सभी खर्च सरकार ने उठाया है।

इधर के दिनों , ल्हासा शहर की विभिन्न इकाइयों ने बहुत से दैनिक जीवन के उपयोगी मालों व पैसों को राहत स्टेशनों को चंदा के रूप में प्रदान किया । 22 तारीख की सुबह ल्हासा के जुग्ड़ा खांग मठ की चार भिक्षुओं ने राहत स्टेशन को 10 हजार य्वान के नगदी प्रदान किये।

अभी तक, राहत स्टेशनों ने शिकार लोगों को सहायता देने के लिए लगभग 1 लाख 20 हजार चीनी य्वान दिये हैं। (श्याओयांग)