2008-03-23 15:59:11

तिब्बती स्वाधीनता समर्थकों ने विदेशों स्थित चीन के अनेक दूतावासों पर जबरन घुस कर प्रहार किया।

10 मार्च को कुछ तिब्बती स्वाधीनता समर्थकों ने विदेशों स्थित चीन के अनेक दूतावासों पर जबरन घुस कर प्रहार किया , जिन में कानाडा के टोरंटो व वेन्कवर स्थित चीनी जनरल कांसुलेट, होलैंड स्थित चीनी दूतावास, जर्मनी के मुनिख स्थित जनरल कांसुलेट, ब्रिटेन स्थित चीनी राजदूत समेत कुल 17 दूतावास व कांसुलेट शामिल हैं।चीन ने उक्त देशों की सरकारों व पुलिस के समक्ष गंभीर मामला उठाया है और खुला वक्तव्य भी जारी करके इसी हिंसक कार्यवाइयों की निंदा की। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता श्री ल्यू च्येन शाओ ने कहा कि होलैंड, जर्मनी, स्वीट्जरलैंड और औस्ट्रेलिया आदि देशों की सरकारों ने चीनी दूतावासों व कांसुलेटों की कारगर रक्षा न करने पर चीनी पक्ष से क्षमा मांगी है और वनच भी दिया कि उन देशों में इसी तरह की घटनाएं फिर नहीं घटित होने दिया जाएगा ।

10 मार्च को कुछ तिब्बती स्वाधीनता समर्थकों ने विदेशों स्थित चीन के अनेक दूतावासों पर जबरन घुस कर प्रहार किया , जिन में कानाडा के टोरंटो व वेन्कवर स्थित चीनी जनरल कांसुलेट, होलैंड स्थित चीनी दूतावास, जर्मनी के मुनिख स्थित जनरल कांसुलेट, ब्रिटेन स्थित चीनी राजदूत समेत कुल 17 दूतावास व कांसुलेट शामिल हैं।चीन ने उक्त देशों की सरकारों व पुलिस के समक्ष गंभीर मामला उठाया है और खुला वक्तव्य भी जारी करके इसी हिंसक कार्यवाइयों की निंदा की। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता श्री ल्यू च्येन शाओ ने कहा कि होलैंड, जर्मनी, स्वीट्जरलैंड और औस्ट्रेलिया आदि देशों की सरकारों ने चीनी दूतावासों व कांसुलेटों की कारगर रक्षा न करने पर चीनी पक्ष से क्षमा मांगी है और वनच भी दिया कि उन देशों में इसी तरह की घटनाएं फिर नहीं घटित होने दिया जाएगा ।