2008-03-22 17:01:13

जन दैनिक अखबार में कहा गया कि तिब्बत को मातृभूमि से अलग करने की कोई भी कुचेष्टा विफल होगी

22 तारीख को प्रकाशित चीन के सब से बडे अखबार जन दैनिक ने कानूनी व्यवस्था पर कायम रहते हुए जनता की सुरक्षा करो और स्थिरता को बनाए ऱखो शीर्षक से एक संपादकीय आलेख जारी किया ।आलेख में कहा गया कि तिब्बत को मातृभूमि से विभाजित करने की कोई भी कुचेष्टा जनता की इच्छा के प्रतिकूल है और अवश्य ही विफल होकर रहेगी ।

आलेख में कहा गया कि तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की राजधानी ल्हासा में इने गिने व्यक्तियों ने देश के अंदर व बाहर की अलगाववादी शक्ति के षडयंत्र के तहत गंभीर हिंसक घटना रची ।कुछ गैरकानूनी तत्वों ने मारपीट ,लूटपाट व आगजनी की ,जिस से 18 बेगुनाह व्यक्ति मारे गये ,300 से ज्यादा लोग घायल हो गये । उन्होंने कुछ स्कूलों ,अस्पलातों ,बैंकों व सरकारी संस्थाओं पर आग लगायी ।उन की क्रूर काररवाइयों से जनता के जान माल और सामाजिक व्यवस्था व स्थिरता पर गंभीर हानि पहुंची है । दंगा भड़कने के बाद चीन सरकार ने कानून के मुताबिक शीघ्र इस हिंसक आपराधिक घटना को शान्त कर दिया ।

आलेख में कहा गया कि ठोस सबूतों से जाहिर है कि ल्हासा में हुई हिंसा घटना देश विदेश व दलाई लामा गुट द्वारा सुयोजित रूप से संगठित व रची गयी एक निर्दय व भंयकर तोड़ फोड़, मारपीट, लूटमार व आगजनी हिंसक कार्रवाई है ,जिस का उद्देश्य पेइचिंग ऑलंपिक का आयोजन की पूर्वबेला में चीन की स्थिरता व एकता की राजनीतिक स्थिति को बर्बाद करना और तिब्बत को मातृभूमि से अलग करना है ।

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040