2008-03-22 16:19:46

अन्तरराष्ट्रीय समुदाय ने तिब्बत ल्हासा में तोड़ फोड़, लूटमार व आगजनी हिंसक आपराधिक हिंसक घटना के खिलाफ चीन सरकार की कानूनी कार्रवाईयों का व्यापक समर्थन किया

इधर के दिनों में अन्तरराष्ट्रीय समुदाय ने चीन के तिब्बत ल्हासा में तोड़ फोड़, मारपीट, लूटमार व आगजनी हिंसक आपराधिक घटना के खिलाफ चीन सरकार की कानूनी कार्रवाईयों का व्यापक समर्थन किया है।

जनवादी कोरिया के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि ल्हासा की गंभीर हिंसक आपराधिक घटना तिब्बत की विभाजन शक्ति की फूटपरस्त तहत सुयोजित रूप से संगठित कार्रवाई है। जनवादी कोरिया तिब्बत विभाजन शक्ति के तिब्बत स्वतंत्रता व पेइचिंग ओलम्पिक को भंग करने की साजिश की कड़ी निन्दा करता है।

मंगोलियाई के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने दोहाराया कि मंगोलिया एक चीन की नीति का पालन करता रहेगा, तिब्बत चीन की प्रादेशिक भूमि का एक अभिन्न अंग है।

नेपाल के विदेश मंत्रालय ने कहा कि तिब्बत चीन का एक अभिन्न भाग है, नेपाल चीन सरकार के शान्ति , स्थिर व विकास के अथक प्रयासों की प्रशंसा करता है।

बंगलादेश के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि तिब्बत बिल्कुल चीन का अन्दरूनी मामला है, बंगलादेश चीन के रूख का समर्थन करता है और ओलम्पिक के राजनीतीकरण की कार्रवाई का विरोध करता है।

कजाख्सतान के उप विदेश मंत्री येरमेख बायेफ ने कहा कि तिब्बत चीन के प्रादेशिक भूमि का एक अभिन्न अंग है, चीन सरकार द्वारा सामाजिक स्थिरता को सुरक्षित रखने की कार्रवाईयां बिल्कुल चीन का अन्दरूनी मामला है।

सीरिया के विदेश मंत्रालय के प्रभारी ने कहा कि सीरिया सरकार ल्हासा के इने गिने लोगों की तोड़ फोड़ कार्रवाईयों से बेकसूर लोगों के हताहती व जान माल को नुकसान पहुंचाने की घटना पर बहुत चिन्तित है। सीरिया चीन सरकार के तिब्बत की सुरक्षा व स्थिरता कायम ऱखने के कदम का समर्थन करता है।

चीन स्थित अफ्रीकी देशों के राजदूतों ने चीनी विदेश मंत्रालय को बताया कि अफ्रीकी देश एक चीन की नीति का पालन करता रहेगा, चीन सरकार के राष्ट्रीय एकता व सामाजिक स्थिरता के लिए किए सभी प्रयासों का समर्थन करता है। शांगहाए सहयोग संगठन ने भी एक वक्तव्य जारी कर चीन सरकार के गैऱ कानूनी कार्रवाईयों को रोकने, तिब्बत की स्थिति के खिलाफ कारगर कदम उठाने का समर्थन किया । (चिनफंग)