2008-03-21 18:41:25

तिब्बती जनता के मकानों की स्थिति में उल्लेखनीय सुधार हुआ है

चीनी तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के निर्माण ब्यूरो के आकड़ों के अनुसार इधर के वर्षो में तिब्बती जनता के मकानों की स्थिति में उल्लेखनीय सुधार हुआ है और मकानों का स्तर भी बढ़ा है।

सूत्रों के अनुसार तिब्बती मकानों में पूंजी बढ़ने के चलते बाजार में मकानों के भिन्न-भिन्न विकल्प हैं। आकड़ों के मुताबिक वर्तमान में तिब्बती शहरों व काऊंटियों के कार्यकर्ताओं के व्यक्तिगत मकान का क्षेत्रफल 25 वर्गमीटर तक पहुंचा गया है और किसानों व चरवाहों का 36 वर्गमीटर तक।

पता चला है कि भविष्य में तिब्बत सरकार नियंत्रण व बाजार के जरिये संपूर्ण मकान गारंटी व्यवस्था की स्थापना करेगी।(रूपा)