चीनी राजकीय टी वी स्टेशन ने 20 तारीख को खबर दी कि हाल ही में कुछ गैरकानूनी व्यक्तियों ने पश्चिमी चीन के कान सू प्रांत के दक्षिण इलाके में हिंसा की ।उन्होंने स्थानीय दुकानों व सरकारी दफ्तरों पर हमला किया ।
कान सू प्रांत की सरकार के प्रवक्ता ने 19 तारीख को बताया कि इन सिलसिलेवार गतिविधियों का ल्हासा में हुई गंभीर हिंसा से घनिष्ठ संबंध है ,ये संगठित रूप से रची गयी हैं ।इस घटना का मूल कारण है कि दलाई लामा गुट पेइचिंग ऑलंपिक और शांति व स्थिरता को बर्बाद कर देश का विभाजन करना चाहता है ।इस प्रवक्ता ने कहा कि 10 मार्च से तथाकथित तिब्बती स्वतंत्रता की पत्रिकाएं दक्षिण कान सू में प्रसारित होने लगीं ।इस दौरान ल्हासा में दंगा हुआ ।
कान सू प्रांत में हिंसक घटनाएं होने के बाद स्थानीय पुलिस ने बडा संयम बरतते हुए कानून के मुताबिक इस घटना का निपटारा किया .अब वहां की सामाजिक स्थिति सामान्य हो चुकी है ।
एक अन्य रिपोर्ट के अनुसार 16 तारीख को दक्षिण पश्चिमी चीन के स् छवान प्रांत के अ पा तिब्बती स्वायत्त प्रिफैक्चर में भी हिंसक घटनाएं हुईं हैं ।