2008-03-21 10:49:57

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने दलाई से बातचीत करने के लिए शर्त प्रदान करने का आग्रह किया

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता श्री छिन कांग ने 20 मार्च को पेइचिंग में आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि दलाई के साथ बातचीत करने का चीन की केंद्रीय सरकार का रुख सतत व स्पष्ट है, जिसमें कोई बदलाव नहीं है। चीन की केंद्रीय सरकार ने दलाई से कथित तिब्बत स्वतंत्रता का विचर सही रूप से छोड़कर देश का अलग होने के बारे में सभी कार्यवाहीयां बन्द करने की मांग की।

श्री छिन कांग ने कहा कि दलाई के साथ व्यवहार करने के दौरान हम न सिर्फ उस का कथन सुनतें है बल्कि उस के आचार को देखना भी बहुत महत्वपूर्ण है। इधर के दिनों में हुई सिलसिलेवार घटनाओं से यह जाहिर है कि तथ्य उस के कथन के बराबर नहीं है। आशा है कि दलाई होश में आकर बातचीत करने के लिए शर्त आदान करेगा।

श्री छिन कांग ने कहा कि दलाई सादा धार्मिक आदमी नहीं है। वह देश का अलग करने वाले एक राजनीतिक निर्वासीत है। इधर के दिनों में ल्हासा में हुई तोड़-फोड़,लूटमार व आगजनी की हिंसक आपराधिक हटना से एक बार फिर दलाई गुट के पृथकतावाद का स्वरूप से जाहिर है।