चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन की राष्ट्रीय कमेटी के उपाध्यक्ष श्री फाग्बाल्हा गेलेक नाम्गयै ने अपने लेख में कहा है कि तिब्बत को चीन से अलग करने के बारे में दलाई गुट की कुचेष्टा विफल हो चाएगी, कोई भी शक्ति तिब्बत के विकास व प्रगति की प्रक्रिया को बाधित नहीं कर सकती है।
20 मार्च को प्रकाशित तिब्बत अखबार पर छपे श्री फाग्बाल्हा गेलेक नाम्गयै के लेख में कहा गया है कि ल्हासा में हुई कुथ लोगों द्वारा की गई तोड़-फोड़, लूटमार व आगजनी की कार्यवाहियां दलाई गुट सुयोजित रूप से संगठित व आयोजित हुईं, जिसकी कुचेष्टा है संवेदनशील समय में घटना को भड़काकर सुथिर व सामंजस्यपूर्ण राजनीतिक स्थिति को नुकसान पहुंचना। श्री फाग्बाल्हा गेलेक नाम्गयै ने इस घटना की कड़ी निंदा की।
श्री फाग्बाल्हा गेलेक नाम्गयै ने कहा कि पृथकतावादी का विरोध करते हुए स्थिरता को कायम रहना तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की विभिन्न जातियों के लोगों के मूल हितों के अनुरूप है। दलाई गुट के आपराधिक आचार का गहन रूप से पर्दाफाश करने के जरिए तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की विभिन्न जातियों के लोगों को दलाई गुट की मुखाकृति व प्रतिक्रियावादी प्रकृति की पुष्टी करनी चाहिए और पृथकतावादी का विरोध करते हुए स्थिरता को कायम रहने वाली शक्ति बढानी चाहिए, ताकि तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की विभिन्न जातियों के लोगों के मूल हितों की रक्षा करने, तिब्बत के खुशहाल समाज, शांति व सामंजस्य का निर्माण करने योगदान किया जा सके।