2008-03-20 18:54:30

अनेक देशों ने तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के सवाल के बहाने पेइचिंग ऑलंपिक खेल समारोह का बहिष्कार करने का विरोध किया

हाल के दिनों में अनेक देशों ने तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के सवाल के बहाने पेइचिंग ऑलंपिक खेल समारोह का बहिष्कार करने का विरोध किया है। विभिन्न देशों की मीडिया संस्थाओं ने इस पर सक्रिय ध्यान दिया है।

पाक विदेश मंत्री इनाम-उल-हक ने 19 मार्च को राजधानी इस्लामाबाद में पाकिस्तान स्थित चीनी राजदूत श्री लो चाओ ह्वेई के साथ मुलाकात में कहा कि हाल के दिनों में कुछ लोगों ने चीन के तिब्बत स्यावत्त प्रदेश में लूटमार आगजनी की गंभीर हिंसक अपराधपूर्ण घटनाएं कीं, जिससे सामाजिक स्थिरता नष्ट हुई है। चीन की प्रादेशिक अखंडता और पेइचिंग ऑलंपिक खेल समारोह को नुकसान पहुंचाने की कुचेष्टा की पाक सरकार कड़ी निंदा करती है। उन्होंने कहा कि ऑलंपिक खेल समारोह विश्व जनता का महा समारोह है। पेइचिंग ऑलंपिक खेल समारोह में खलल डालने से न सिर्फ चीनी जनता को, बल्कि सारी दुनिया की जनता को नुकसान पहुंचेगा।

ओस्ट्रेलियाई ऑलंपिक कमेटी के उपाध्यक्ष श्री हावी ने 20 मार्च को हमारे संवाददाता के साथ एक विशेष साक्षात्कार में कहा कि ऑलंपिक खेल समारोह का बहिष्कार करना बेकार है। उन्हें विश्वास है कि पेइचिंग ऑलंपिक खेल समारोह सचारू रूप से आयोजित होंगे।

इससे पहले पाकिस्तान, कोरिया गणराज्य और ओस्ट्रेलिया आदि देशों की प्रमुख मीडिया संस्थाओं ने समय पर तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के सवाल और पेइचिंग ऑलंपिक खेल समारोह के बारे में चीनी प्रधान मंत्री श्री वन चा पाओ का रुख की रिपोर्टे दी हैं। (ललिता)