2008-03-20 17:36:18

ल्हासा में हुई हिंसक गतिविधियों में लिप्त 170 व्यक्तियों ने आत्मसमर्पण किया

चीन के तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के संबंधित विभाग से मिली खबर के अनुसार 19 तारीख की रात दस बजे तक ल्हासा में हुई हिंसक गतिविधियों में लिप्त 170 व्यक्तियों ने आत्मसमर्पण किया ।

उन लोगों में से अधिकतर व्यक्ति इस घटना की असली पृष्ठभूमि न जानने वाले आम आदमी हैं ।कुछ लोगों ने इने गिने गैरकानूनी तत्वों के उकसावे में मुठभेड में भाग लिया औऱ कुछ लोग गैरकानूनी तत्वों की धमकी से इस में लिप्त हुए।

14 तारीख को ल्हासा में गंभीर मारपीट ,लूटपाट व आगजनी की हिंसक गतिविधियां हुईं ,जिन से भारी जान-माल की हानि हुई ।अब ल्हासा की सामाजिक स्थिति स्थिर हो रही है और सामान्य जनजीवन बहाल हो चुका है ।

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040