2008-03-19 18:03:14

र डी ने ल्हासा में हुई हिंसक घटना की जबरदस्त निंदा की

चीन के तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के पूर्व नेता व विकास परामर्श समिति के माननीय अध्यक्ष र डी ने 19 तारीख को हाल ही में ल्हासा में हुई गंभीर हिंसक अपराधों की जबरदस्त निंदा की।

श्री र डी ने कहा कि इने-गिने व्यक्तियों ने ल्हासा में जो मारपीट ,लूटपाट व आगजनी करने का अपराध किया है ,वह दलाई लामा अलगाववादी ग्रुप द्वारा सामाजिक व्यवस्था को बर्बाद करने की गंभीर घटना है ,जिस से स्थानीय जनता के जान-माल को बड़ी हानि पहुंची है ।उन्होंने कहा कि इस घटना ने साबित किया है कि दलाई लामा गुट ने अलगाववादी गतिविधि कभी नहीं छोडी ।उस का उद्देश्य संवेदनशील काल में घटना छेडकर पेइचिंग ऑलंपिक खेल समारोह और चीन की शांत व सुलह स्थिति को बर्बाद करना है ।

श्री रे डी ने कहा कि विश्व में किसी भी देश की सरकार ल्हासा में हुई मारपीट ,लूटपात व आगजनी जैसी घटना और जनता की जानी माली सुरक्षा को नजरअन्दाज नही कर सकती है।