कोरिया गणराज्य की योन्हाफ न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट में कहा गया है कि पेइचिंग में आयोजित समापन-रस्म में चीनी राष्ट्राध्यक्ष श्री हू चिन थाओ ने अपने भाषण में इस बात पर जोर दिया है कि विभिन्न जातियों के लोगों को चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के आसपास एकजुट होना चाहिंए। उन्होंने सरकारी कर्मचारियों से यह मांग भी की कि वे मानवीय आधार पर सच्चाई की खोज के जरिए आम लोगों की सेवा करें।
ब्रिटिश न्यूज एजेंसी राईटर की रिपोर्ट में कहा गया है कि संवाददाताओं के सवालों का जवाब देने के दौरान श्री वन चा पाओ को इस साल सरकार के मुख्य कामों को पूरा करने में विश्वास है, चीज़ों के उन्नत दाम कम करने के साथ-साथ स्थिर आर्थिक वृद्धि में चीन सरकार सक्षम है।
पाकिस्तान के अखबार द फ्रंटियर पोस्ट और डेली मेल आदि ने चीन की एन.पी.सी और सी पी पी सी सी की रिपोर्टें दी और चीन की राज्य-परिषद की संस्थाओं के सुधार व पेइचिंग ऑलंपिया़ड आदि सवालों पर ध्यान दिया। पाकिस्तान के अखबार डॉन ने अंतरराष्ट्रीय ऑलंपिक समिति द्वारा 17 तारिख को सार्वजनिक की गई पेइचिंग की वायु गुणवता के बारे में रिपोर्ट दी। अंतरराष्ट्रीय ऑलंपिक समिति की रिपोर्ट के अनुसार पेइचिंग की वायु गुणवत्ता खिलाड़ियों के स्वास्थ्य को नुकसान नहीं पहुंचाएगी।
(वनिता)