2008-03-19 14:44:33

विश्व इनडोर चैंपियनशिप ने चीनी ट्रेक एंड फील्ड खिलाडियों की शक्ति की परीक्षा की

हाल ही में समाप्त हुई 2008 विश्व इनडोर ट्रेक एंड फील्ड चैंपियनशिप में चीनी खिलाडियों ने 1 स्वर्ण-पदक और एक कांस्य-पदक जीता ,जो इधर के बीस सालों में चीनी टीम का सब से अच्छा परिणाम है ।पांच महीने के बाद पेइचिंग ऑलंपिक आयोजित होगा ,चीनी ट्रैक एंड फील्ड खिलाडियों ने इस चैंपियनशिप के जरिये अपनी शक्ति की परीक्षा की है।

इस मार्च में स्पेन के वैलनसिया में हुई 2008 विश्व इनडोर चैंपियनशिप चालू साल में प्रथम बडी अंतरराष्ट्रीय ट्रैक एंड फील्ड प्रतियोगिता है ।विश्व के 109 देशों व क्षेत्रों के 600 से अधिक खिलाडियों ने इस में भाग लिया ।चीनी टीम के 11 खिलाडियों ने 4 इवेंटों की प्रतियोगिताओं में भाग लिया ।उन में से सब से मशहूर खिलाडी ल्यो शांग है । पुरुषों की 60 मीटर बाधा दौड की प्रतियोगिता में उन्होंने 7.46 सेकेंड से चीनी टीम को एकमात्र स्वर्ण-पदक दिलाया।इस तरह ल्यू शांग ने ऑलंपिक ,विश्व आउटडोर चैंपियनशिप और विश्व इंडोर चैंपियनशिप के सभी स्वर्ण-पदक जीते और वर्तमान विश्व 110 मीटर बाधा दौड का विश्व रिकॉर्ड भी उन के नाम है ।

इस विश्व इनडोर चैंपियनशिप में ल्यू शांग एक बहुत लोकप्रिय खिलाडी था ।हर मैच से पहले जब उन का परिचय दिया जाता था ,तो दर्शक उन के स्वागत में जोरदार तालियां बजाने लगते थे।लगता था कि ल्यू शांग मेजबान देश का खिलाडी हो ।कहा जा सकता है कि अब ल्यू शांग विश्व आकर्षण का केंद्र बन गया है ।ल्यू शांग के कोच सुन हाइ पिंग के विचार में ल्यू शांग की लोकप्रियता इस चैंपियनशिप में उन के शानदार प्रदर्शन से जुडी है ।इस बार ल्यू शांग की सफलता का श्रेय शीतकालीन अभ्यास खासकर उन की शक्ति के लिए किए अभ्यास को जाता है ।श्री सुन हाइ पिंग ने कहा कि शीतकालीन अभ्यास के दौरान ल्यू शांग की शक्ति अभ्यास में उल्लेखनीय प्रगति प्राप्त हुई है। प्रथम विश्व इनडोर विश्वचैपियनशिप जीतने से ल्यू शांग ने इस साल का शुभारंभ किया है ।लेकिन इस उपलब्धि के प्रति ल्यू शांग का दिमाग बहुत शांत है ।उन्होंने कहा ,

इस स्वर्ण-पदक के बारे में मैं ज्यादा ध्यान सोच रहा ।मैंने पहले ऑलंपिक का स्वर्ण-पदक जीता है ।मैं ज्यादा नहीं सोचना चाहता ।जो करना चाहिए ,मैं अच्छी तरह करने की पूरी कोशिश करूंगा ।कदम व कदम आगे बढ़ना बहुत अहम है ।

ल्यू शांग के अलावा इस इनडोर विश्व चैपियनशिप में भाग लेने वाले अन्य चीनी खिलाडियों का प्रदर्शन भी अच्छा रहा ,जिस से सामान्य रूप से शीतकालीन अभ्यास की स्थिति प्रतिबिंबित हुई ।चीनी महिला खिलाडी ली मेइ चु ने 19.09 मीटर की दूरी का लक्ष्य पूरा कर शॉटपुट में कांस्य-पदक प्राप्त किया ।ल्यू शांग के साथ पुरुषों की 60 मीटर बाधा दौड में भाग लेने वाले चीनी खिलाडी शी तुंग फंग ने दूसरे दौर में प्रवेश कर इस मौसम में अपना सब से अच्छा रिकॉर्ड बनाया ।चीनी महिला खिलाडी श ली मेइ ने लम्बी दूरी की कूद में पहले 8 स्थानों में अपनी जगह बनायी और शुए फेइ ने महिलाओं की 3000 मीटर दौड में अपना सब से अच्छा रिकॉर्ड कायम किया ।

प्रतियोगिता अभ्यास का आइना है ,जो अभ्यास में मौजूद कमियों को प्रतिबिंबित कर सकता है ।चीनी ट्रैक एंड फील्ड टीम के प्रमुख कोच फंग शू योंग ने बताया कि इस विश्व चैपियनशिप ने चीनी टीम को अपनी समस्या ढ़ूंढ़ने का अच्छा मौका दिया है और अगले दौर की दिशा स्पष्ट की है। उन्होंने कहा,

इस चैंपियनिशिप में श ली मेइ और ली मेइ चु जैसे खिलाडियों का प्रदर्शन उन के शीतकालीन अभ्यास की स्थिति के अनुकूल है ।पर कहा जा सकता है कि इनडोर प्रतियोगिता में हमारा समग्र स्तर ऊंचा नहीं रहा है ,यह एक पुराना सवाल है ।इस संदर्भ में हमारे विचार और अभ्यास के तरीकों में सुधार करने की बडी गुंजाइश है । कुछ इवेंटों में हमारे कोचों ने अच्छा काम किया ,पर कोचों को और बडी कोशिश करनी चाहिए ।

पांच महीने के बाद पेइचिंग ऑलंपिक का उद्घाटन समारोह आयोजित होगा ।इस इनडोर चैंपियनशिप से चीनी टीम ने अंतरराष्ट्रीय ट्रैक एंड फील्ड जगत में अपना स्थान अच्छी तरह जान लिया है ,जो ऑलंपिक की तैयारी के लिए मददगार होगा ।श्री फंग शू य़ोंग ने कहा ,वर्ष2008 पेइचिंग ऑलंपिक की तैयारी में हमारे लिए यह अंतिम ऊंचे स्तर वाली प्रतियोगिता है ।इस से जाहिर है कि चीनी ट्रैक एंड फील्ड का समग्र स्तर विश्व के मध्य स्तर पर स्थित है ।बढ़त प्राप्त इवेंटों व खिलाडियों की संख्या बहुत कम रहती है ।

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040