चीनी समाचार एजेंसी शिंगह्वा की रिपोर्ट के अनुसार 19 मार्च को प्रकाशित चीनी के मुख्य समाचार पत्र जन दैनिक पर छपे एक संपादकीय लेख में चीन के चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा की 11वीं राष्ट्रीय कमेटी का प्रथम पूर्णाधिवेशन की समाप्ती पर बधाई दी गई है।
संपादकीय लेख में कहा गया है कि वर्तमान पूर्णाधिवेशन की कार्यसूची महत्वपूर्ण है, जो चीनी कम्युनिस्ट पार्टी और देश के कामों के पूरी स्थिति से संबंधित है। देश के विभिन्न क्षेत्रों, जातियों व जगहों से आए लगभग 3000 प्रतिनिधियों ने अपना अपना अधिकार अपनाकर सक्रीय रूप से सुझाव पेश किया है, जिससे पूर्णाधिवेशन में पारित हर प्रस्ताव व फैसले चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के विचार व चीनी जनता की इच्छा प्रतिबिंबित हुई है और देश की विभिन्न जातियों के लोकों का हवाला पूरा किया गया है।
संपादकीय लेख का विचार है कि वर्तमान पूर्णाधिवेशन में आम लोगों की इच्छाओं का संग्रह किया गया है और वैज्ञानिक विकास की सहमती प्रतिबिंबित हुई है। पूर्णाधिवेशन में महत्वपूर्ण परिणाम प्राप्त किया गया है, जिससे खुशहार समाज का सर्वांगीण निर्माण करने और समाजवादी आधुनिकीकरण में गति देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जाएगी और गहन प्रभाव पड़ेगा।
(वनिता)