2008-03-18 18:17:20

चीन को ऑलंपिक खेल समारोह के आयोजन से विभिन्न देशों की जनता के साथ मैत्री व सहयोग बढाने की आशा है

चीनी प्रधान मंत्री वन चा पाओ ने 18 तारीख को पेइचिंग में हुए एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन ऑलंपिक खेल समारोह के आयोजन से विभिन्न देशों की जनता के साथ मैत्री व सहयोग बढाने की आशा करता है ।

श्री वन चा पाओ ने कहा कि चीन में ऑलंपिक का आयोजन पूरे विश्व की जनता के लिए भव्य बात है ।चीन ऑलंपिक के उद्देश्यों के अनुसार ऑलंपिक का राजनीतिकरण नहीं करेगा ।हाल ही में ल्हासा में जो तोड-फो़ड व मारपीट और आगजनी की घटनाएं हुई ,उस का उद्देश्य ऑलंपिक खेल समारोह को बर्बाद करना है ।श्री वन चा पाओ ने कहा कि चीन एक बेहतर ऑलंपिक खेल समारोह का आयोजन करना चाहता है ताकि इस में भाग लेने वाले खिलाडी संतुष्ट हों और पूरे विश्व की जनता संतुष्ट हो ।चीन एक विकासशील देश है ।ऑलंपिक के आयोजन की तैयारी में कुछ न कुछ सवाल मौजूद रहेंगे ही ,लेकिन चीनी जनता के दिल में ऑलंपिक का बेहतर आयोजन करने की सदिच्छा भऱी हुई है ।