2008-03-18 18:11:52

भावी पांच सालों में चीन के रुपांतर व खुलेपन के लिए और अधिक कदम उठाये जाएंगेः वन च्या पाओ

चीनी प्रधानमंत्री श्री वन च्या पाओ ने 18 तारीख को पेइचिंग में कहा कि भावी पांच सालों में चीनी अर्थतंत्र का और उल्लेखनीय विकास किया जाएगा , जन-जीवन को और उन्नत किया जाएगा , समाज में अधिक प्रगति की जाएगी , और रुपांतर व खुलेपन की दिशा में अधिक कदम उठाए जाएंगे।

चीन की 11वीं राष्ट्रीय जन-प्रतिनिधि सभा का प्रथम पूर्णांधिवेशन 18 तारीख को पेइचिंग में समाप्त हुआ । चीनी प्रधानमंत्री श्री वन च्या पाओ ने अधिवेशन की समाप्ति पर देशी-विदेशी संवाददाताओं के सवालों का जवाब देते समय कहा कि भावी पांच साल चीन में पूर्ण खुशहाली साकार करने का कुंजीभूत काल होगा । इस दौरान हमारे सामने मौका और आशा मौजूद होने के साथ-साथ कठिनाइयां और खतरा भी मौजूद रहेगा । भावी पांच सालों में चीन अर्थतंत्र के सुस्थिर व तेज़ विकास की गारंटी करेगा , कृषि का जोरदार विकास करेगा , सकारात्मक रोज़गार नीति अपनाएगा , पारिस्थितिकी का स्पष्ट सुधार करने के लिए कोशिश करेगा , और इन सब के अतिरिक्त रोज़गार , निम्नतम जीवन प्रतिभूति और चिकित्सा व्यवस्था समेत सामाजिक प्रतिभूति व्यवस्था कायम करेगा ।