चीन की 11वीं राष्ट्रीय जन-प्रतिनिधि सभा का प्रथम पूर्णांधिवेशन 18 तारीख को पेइचिंग में समाप्त हुआ । चीनी प्रधानमंत्री श्री वन च्या पाओ ने अधिवेशन की समाप्ति पर देशी-विदेशी संवाददाताओं के प्रश्नों का जवाब दिया और भावी पांच सालों में चीन के विकास तथा कुछ ज्वलंत मुद्दों पर पूछे गये प्रश्नों का उत्तर दिया ।
श्री वन च्या पाओ ने कहा कि अर्थतंत्र का सुस्थिर व तेज़ विकास करना , आर्थिक व राजनीतिक रुपांतर को गहराई में चलाना , सामाजिक समानता और न्याय को बढ़ावा देना तथा समाजवादी सांस्कृतिक निर्माण को मजबूत करना ये चार सवाल उन के विचारार्थ प्रमुख सवाल हैं ।
चीनी विकास के भावी लक्ष्यों की चर्चा करते हुए श्री वन च्या पाओ ने कहा कि भावी पांच सालों में चीनी अर्थतंत्र का और अधिक विकास किया जाएगा , जन-जीवन को और उन्नत स्तर पर विकसित किया जाएगा , समाज में अधिक प्रगति हासिल की जाएगी , और रुपांतर व खुलेपन की दिशा में अधिक कदम उठाये जाएंगे । इसी साल चीन मुख्य तौर पर आर्थिक विकास को हद से ज्यादा गर्म होने से रोकेगा , सी पी आई यानी उपभोक्ता माल के दाम की उन्नति तथा मुद्रास्फिति को सीमित करेगा , ताकि अर्थतंत्र के सुस्थिर व तेज़ विकास की गारंटी की जा सके ।
तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की राजधानी ल्हासा में हुई लूटमार और आगजनी की हिंसक कार्रवाइयों की चर्चा करते हुए श्री वन च्या पाओ ने कहा कि पर्याप्त तथ्यों ने यह साबित किया है कि यह हरकत, दलाई लामा ग्रुप द्वारा सुनियोजित तौर पर आयोजित की गयी है । उन्हों ने कहा कि चीन सरकार तिब्बत की सामाजिक सुस्थिरता और सामान्य सामाजिक व्यवस्था की रक्षा करने में समर्थ है , और चीन सरकार तिब्बत के आर्थिक विकास व सामाजिक प्रगति का समर्थन करती रहेगी ।
श्री वन च्या पाओ ने यह भी कहा कि चीनी जनता को ऑलंपिक की सफलता साकार करने की हार्दिक आशा है , और आशा है कि ऑलंपिक के आयोजन से विभिन्न देशों की जनता के बीच मैत्री व सहयोग को मजबूत किया जाएगा ।
इस के अलावा श्री वन च्या पाओ ने चीनी राजनीतिक व आर्थिक व्यवस्थाओं के रुपांतर , सामाजिक प्रबंधन तथा सार्वजनिक सेवा आदि के जुड़े सवालों का भी उत्तर दिया ।
![]() |
![]() |
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040 |