2008-03-18 13:36:55

चीनी प्रधान मंत्री श्री वन च्यापाओ ने कहा कि चीन दलाई लामा द्वारा रची गई तथाकथित स्वतंत्रता वाली कार्रवाइयों पर भारत के रूख व कदम का प्रशंसक है

चीनी प्रधान मंत्री श्री वन च्यापाओ ने 18 तारीख को पेइचिंग में कहा कि इधर के वर्षों में चीन भारत संबंध में भारी सुधार आया । चीन दलाई लामा द्वारा रची कई तथाकथित स्वतंत्रता वाली कार्रवाइयों पर भारत सरकार के रूख व कदम का प्रशंसक है ।

ग्यारहवीं चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा के प्रथम पूर्णाधिवेशन 18 तारीख को पेइचिंग में समाप्त हुआ । श्री वन च्यापाओ ने सम्मेलन की समाप्ति पर आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि तिब्बत सवाल चीन भारत संबंध में एक संवेदनशील सवाल है । दोनों देशों की सरकारों ने इस पर व्यापक सहमति प्राप्त की । आशा है कि भारत सरकार दोनों दोशों के बीच संपन्न मतैक्य के अनुसार सही रूप से तिब्बत सवाल का समाधान व निपटारा करेगी ।

चीन भारत सीमा सवाल को लेकर श्री वन च्यापाओ ने भारतीय संवाददाता के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि दोनों देशों ने सीमा सवाल के समाधान के लिए राजनीतिक मार्गदर्शित सिद्धांत निश्चित किया और कई चरणों की वार्ता की । यह इतिहास द्वारा छोड़ा गया जटिल सवाह है, जिस का समाधान शीघ्र ही नहीं किया जा सकता । अगर चीन और भारत सदिच्छापूर्ण रूप से समानता व एक दूसरो को क्षमा करने का सिद्धांत अपनाते हैं, तो सीमा सवाल से जुड़ी वार्ता में अवश्य ही प्रगति हासिल होगी ।(श्याओ थांग)