2008-03-18 12:51:05

श्री वन च्यापाओ ने कहा कि ल्हासा में हुए हिंसक कार्रवाई दलाई लामा ग्रुप द्वारा द्वारा सुयोजित रूप से संगठित, आयोजित और नेतृत्व की गयी साजिश है

चीनी प्रधान मंत्री श्री वन च्यापाओ ने 18 तारीख को पेइचिंग में कहा कि पर्याप्त तथ्यों ने साबित किया है कि तिब्बत सेवायत्त प्रदेश की राजधानी ल्हासा में हुई हिंसक कार्रवाई दलाई लामा ग्रुप द्वारा सुयोजित रूप से संगठित , आयोजित और नेतृत्व की गयी साजिश है ।

ग्यारहवीं चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा के प्रथम पूर्णाधिवेशन 18 तारीख को पेइचिंग में समाप्त हुआ । श्री वन च्यापाओ ने सम्मेलन की समाप्ति पर आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि इधर के कुछ दिनों में तिब्बत की राजधानी ल्हासा में मुट्ठी भर व्यक्तियों ने मारपीट व लूटमार करने और आग्नि काड खड़ा करने जैसी तोड़फोट कार्यवाहियां कीं , जिन से स्थानीय सामान्य सामाजिक स्थिति और जनता की जान माल को भारी क्षति पहुंची । इस से जाहिर है कि दलाई लामा ग्रुप के "स्वतंत्रता के बजाए शांति वार्ता"करने वाला कथन बिलकुल झूठ है।

श्री वन च्यापाओ ने कहा कि चीन सरकार तिब्बत की स्थिरता व सामान्य सामाजिक स्शिति को बनाए रखने में समर्थ है और तिब्बत के आर्थिक विकास व सामाजिक प्रगति का लगातार समर्थन करती रहेगी, ताकि तिब्बत की विभिन्न जातियों की जनता के जीवन स्तर को उन्नत हो सके और तिब्बत की संस्कृति एवं पारिस्थितिकी व पर्यावरण का संरक्षण किया जा सके ।

श्री वन च्यापाओ ने संवाददाता सम्मेलन में यह भी कह ाकि अगर दलाई लामा स्वतंत्र वाला विचार को छोड़ कर तिब्बत और थाईवान को चीन का अभिन्न अंग मानते हैं, तो चीन की केंद्र सरकरा उन के साथ वार्ता करने के लिए द्वार खुलेगी । (श्याओ थांग)