18 तारीख की सुबह ग्यारहवीं चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा का प्रथम पूर्णाधिवेशन पेइचिंग में समाप्त हुआ ।
समापन समारोह में एक बार फिर राष्ट्राध्यक्ष का पद संभालने वाले श्री हू चिनथाओ ने कहा कि वे संविधान द्वारा उन्हें दिए गए पवित्र कर्तव्य का अच्छी तरह उठाएंगे, महनत से काम करेंगे और जनता की सेवा करेंगे । मैं विभिन्न प्रतिनिधियों और विभिन्न जातियों की जनता द्वारा दिए गए दायित्व का अच्छी तरह उठाएंगे ।
श्री हू चिनथाओ ने बल देते हुए कहा कि नए सत्र की राष्ट्रीय संस्था के कर्मचारियों को जनता द्वारा दिए गए दायित्व पर उठाना चाहिए । उन्हें युग के आह्वान के अनुकूल जनता की अच्छानुसार अपने कामकाज में जनता की सेवा करनी चाहिए ।, जनता के विभिन्न अधिकारों व हितों की गारंटी देनी चाहिए और जनता को कल्याण पहुंचाना चाहिए । उन्हें अपने अधिकार का सही प्रयोग करना चाहिए, जनता के निगरानी को स्वीकार करना चाहिए और देश व जनता के लिए स्वच्छ रूप से काम करना चाहिए ।
चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा की स्थाई समिति के अध्यक्ष श्री वू पांग क्वो ने समापन समारोह में कहा कि मौजूदा वार्षिक सम्मेलन से चीन के विभिन्न जातियों की जनता को सर्वांगीण तौर पर खुशहाली समाज के निर्माण तथा चीनी विशेषता वाली समाजवादी कार्य के नए अध्याय रचने को प्रेरित होगा ।
समापन समारोह के प्रमुख विषयों में सरकारी कार्य रिपोर्ट निर्णय प्रारूप, बजत रिपोर्ट निर्णय के प्रारूप तथा सर्वोच्च जन अदालत व सर्वोच्च जन प्रोक्युरेटर की कार्य रिपोर्ट निर्णय प्रारूप पर मतदान करना शामिल है । (श्याओ थांग)
![]() |
![]() |
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040 |