18 मार्च को चीन के राष्ट्राध्यक्ष श्री हू चिन थाओ ने पेइचिंग में कहा कि कुशल समाज का सर्वांगीण निर्माण करके समाजवादी आधुनिकीकरण में गति दी जाएगी।
श्री हू चिन थाओ ने चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा की नई राष्ट्रीय कमेटी का प्रथम पूर्णाधिवेशन की समापन-रस्म में कहा कि चीन का सुधार व विकास महत्वपूर्ण चरण में प्रवेश किया गया है, नई स्थिति व नए कार्य का मुकाबला करने के दौरान वैज्ञानिक विकास अवधारण को गहन रूप से कार्यान्वित करके विचार मुक्त करते हुए सुधार व खुलेपन पर कायम रहना चाहिए, वैज्ञानिक विकास व सामाजिक सामंजस्य बढाना चाहिए।
श्री हू चिन थाओ ने यह भी कहा कि चाहे आगे बढाने के रास्ते पर किस प्रकार की कठिनाई मौजूद है हम चीनी विशेषता वाले समाजवादी रास्ते पर दृढता से कायम रहकर एकचुट होकर मेहनत काम करेंगे, तो कुशल समाज का सर्वांगीण निर्माण में सफलता प्राप्त की जाएगी, मानव जाति के लिए और बड़ा योगदान किया जाएगा।
![]() |
![]() |
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040 |