चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा की स्थाई समिति के अध्यक्ष श्री वू पांग क्वो ने 18 तारीख को पेइचिंग में कहा कि चीन को सब से व्यापक जनता के मूल हितों को मूर्त रूप देना चाहिए ।
उन्होंने चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा के वार्षिक सम्मेलन के समापन समारोह में उक्त बात कही । उन्होंने कहा कि ग्यारहवीं चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा और उस की स्थाई समिति चीन में चीनी कम्युनिस्ट पार्टी का नेतृत्व करने, जनता देश के मालिक बनने और कानून के अनुसार देश की एकता को बनाए रखने पर डटा रहेंगी । साथ ही जन प्रतिनिधि सभा व्यवस्था को अच्छी तरह संपूर्ण कर कानून के मुताबिक देश का प्रशासन करने वाली बुनियादी नीति का अच्छी तरह कार्यान्वयन करेंगी।
श्री वू पांगक्वो ने यह भी कहा कि चीन वैज्ञानिक व लोकतांत्रिक रूप से कानून निर्माण करेगा और कानून निर्माण की गुणवत्ता को उन्नत करेगा, ताकि देश के राजनीतिक व सामाजिक जीवन में कानून की भूमिका और सुनिश्चित किया जा सके और उस की गांरटी भूमिका और मज़बूत की जाए । (श्याओ थांग)
![]() |
![]() |
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040 |