2008-03-18 11:01:12

चीन के तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की राजधानी ल्हासा में सामाजिक स्थिरता बहाल हो चुकी है

इधर के कुछ दिनों में , चीन के तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की राजधानी ल्हासा में चंद कुछ व्यक्तियों ने लूटमार और आग लगाने की हिंसक कार्यवाइयां कर सामाजिक व्यवस्था को भंग किया । तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के अध्यक्ष श्री चाम्पा फुन्त्सोक ने 17 तारीख को पेइचिंग में कहा कि यह गंभीर हरकत,  दलाई गुट द्वारा सुनियोजित तौर पर आयोजित की गयी है । वर्तमान में ल्साहा शहर में शांत रहता है और वहां की सामाजिक स्थिरता बहाल हो गई है ।  

17 तारीख को चीनी राज्य-परिषद के न्यूज़ कार्यालय द्वारा आयोजित एक न्यूज़ ब्रीफिंग में तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के अध्यक्ष श्री चाम्पा फुन्त्सोक ने देशी-विदेशी संवाददाताओं को तिब्बत में हुई हिंसक अपराधपूर्ण घटना की जानकारियों से अवगत कराया ।

इस महीने की 14 तारीख की सुबह ग्यारह बजे , कुछ भिक्षुओं ने उत्तर पूर्वी ल्हासा स्थित रामोचे मठ में काम कर रहे पुलिसकर्मियों पर पथराव किया । इस के बाद कुछ गुंडों ने सड़कों पर एकत्र हो कर देश को विभाजन करने के नारे लगाये । फिर उन्होंने शहरों में लूटमार करना और आग लगाना शुरू किया । उन्हों ने सरकारी संस्थाओं में घुस कर हमला किया , बैंकों, दुकानों, तेल पंप स्टेशनों तथा बाजारों में लूटमार की और आम नागरिकों को मार-पीट डाला ।
श्री चाम्पा फुन्त्सोक ने कहा कि यह घटना घटित होने के बाद तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की सरकार ने शीघ्र ही कदम उठाए और कानून के अनुसार हिंसक कार्रवाइयों को रोक दिया । श्री चाम्पा फुन्त्सोक ने कहा

"तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की सरकार ने शीघ्र ही संबंधित विभागों को गठित कर आग बुझाई और घायलों को अस्पताल में पहुंचाया । सरकार ने साथ ही स्कूलों, अस्पतालों, बैंकों तथा सरकारी संस्थाओं की रक्षा को मज़बूत किया, और कानून के अनुसार हिंसक कार्रवाइयों को रोक दिया ।"

हिंसक घटना में गुंडा लोगों ने 210 रिहायशी मकानों , दुकानों और 56 वाहनों को नष्ट किया, 13 बेगुनाह नागरिकों को मार डाला । श्री चाम्पा फुन्त्सोक ने कहा कि हिंसक अपराधपूर्ण घटना में गुंडों ने क्रूरता से आम नागरिकों के खिलाफ कार्यवाही की । मसलन उन्होंने एक बेगुनाह नागरिक के शरीर पर गैस डाल कर उसे जिंदा जला दिया और काम कर रहे एक पुलिसकर्मी को बेहोश मार किया , और फिर घोंप से उस के शरीर से मांस काटकर अलग कर दिया । उन्होंने कहा कि विश्व में किसी लोकतांत्रिक व वैधनिक प्रशासन वाले देश में ऐसी कार्रवाइयों की इजाजत भी नहीं की जाती है । श्री चाम्पा फुन्त्सोक ने कहा कि यह गंभीर हिंसक अपराधपूर्ण कार्रवाई दलाई लामा ग्रुप ने सुनियोजित तौर पर गठित की है, जिस का मकसद देश का विभाजन करना और तिब्बत की एकता को बरबाद करना है । उन्होंने कहा:

"यह गंभीर हिंसक अपराधपूर्ण घटना दलाई लामा ग्रुप द्वारा आयोजित है । देश विदेश में रहे तिब्बती अलगाव-वादियों ने साथ-साथ मिल कर यह हरकत की है, जिस का मकसद पेइचिंग में जल्द ही होने वाले ऑलंपिक खेल समारोह के समय देश की अच्छी परिस्थिति को क्षति पहुंचाना है ।"

श्री चाम्पा फुन्त्सोक ने जानकारी देते हुए कहा कि तिब्बत स्वायत् प्रदेश ने अपराधपूर्ण कार्रवाइयों को रोकने के वक्त जिम्मेदाराना रूख और कानूनी तरीका अपनाया । घटना को निपटारने के दौरान पुलिसकर्मियों ने किसी भी घातक हथियार का प्रयोग नहीं किया ।

श्री चाम्पा फुन्त्सोक ने कहा कि इधर के दर्जनों वर्षों में चीन सरकार तिब्बत में विभिन्न कार्यों को भारी महत्व दे रही है , केंद्र सरकार ने विभिन्न कदम उठा कर तिब्बती जनता के जीवन का भारी सुधार किया है। उन्होंने कहा कि तिब्बत की स्थिरता को नक्सान पहुंचाने और अलगाव करने की किसी भी कुचेष्टा आवश्य ही विफल हो जाएगी । (श्याओ थांग)