2008-03-18 09:46:09

ग्यारहवीं चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा का प्रथम पूर्णाधिवेशन समाप्त

18 तारीख की सुबह ग्यारहवीं चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा का प्रथम पूर्णाधिवेशन पेइचिंग में समाप्त हुआ ।

चीनी राष्ट्राध्यक्ष श्री हू चिनथाओ और चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा की स्थाई समिति के अध्यक्ष श्री वू पांगक्वो ने समापन समारोह में अलग-अलग तौर पर भाषण दिया ।

समापन समारोह के प्रमुख विषयों में सरकारी कार्य रिपोर्ट निर्णय प्रारूप, बजत रिपोर्ट निर्णय के प्रारूप तथा सर्वोच्च जन अदालत व सर्वोच्च जन प्रोक्युरेटर की कार्य रिपोर्ट निर्णय प्रारूप पर मतदान करना शामिल है । (श्याओ थांग)

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040