2008-03-18 09:41:43

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि कोई भी शक्ति तिब्बत के विकास व प्रगति को बाधित नहीं कर सकती है

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्त श्री ल्यू चेन छाओ ने 17 मार्च को कहा कि कोई भी शक्ति तिब्बत के विकास व प्रगति को बाधित नहीं कर सकती है, तिब्बत की जनता समेत चीन की विभिन्न जातियों के लोग देश का विभाजन करने के बारे में कोई भी कुचेष्टा का दृढ़ विरोध करेंगे।
   संवाददाताओं के सवाल का जवाब देते हुए श्री ल्यू चेन छाओ ने कहा कि 14 मार्च को तिब्बत स्वायत प्रदेश की राजधानी ल्हासा में हुई तोड़-फोड़, लूटमार और आगजनी की हिंसक आपराधिक घटना से स्थानीय नागरिकों के जान माल को बड़ा नुकसान पहुंचा और स्थानीय सामाजिक व्यवस्था भंग की गई। मौजूदा उपद्रव मचाने की कार्यवाही दलाई गुट द्वारा सुयोजित रूप से संगठित, आयोजित और नेतृत्व करके देशी-विदेशी तिब्बत स्वतंत्रता की पृथकतावादी के साथ मिलकर की गई साजिश है। इन आपराधिक व्यक्तियों के आचार शांतिपूर्ण प्रदर्शन के बजाए हिंसक आपराध है। तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के संबंधित विभागों ने सामाजिक स्थिरता, राष्ट्रीय कानूनी व्यवस्था व तिब्बत स्वायत्त प्रदेश में रहने वाली विभिन्न जातियों के नागरिकों के मूल हितों की रक्षा करने के लिए कानून के अनुसार इस मामले का निपटारा किया। इस मामले का निपटारा करने के दौरान कानूनी कर्मचारियों ने संयम से काम लिया है। इस घटना से दलाई गुट की पृथकतावादी का स्वरूप, गैर-हिंसकवादी की धूर्तता से जाहिर है। आशा है कि संबंधित देश तथ्य का सम्मान करेंगे, सही बात और गलत बात को पहचाननेंगे।
(वनिता)