2008-03-17 20:54:53

चीन के तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की राजधानी ल्हासा में सामाजिक स्थिरता बहाल हो चुकी है

चीन के तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की राजधानी ल्हासा में सामाजिक स्थिरता बहाल हो चुकी है

चीन के तिब्बत स्वायत्त प्रदेश सरकार के अध्यक्ष छिआंगबा पुनकोग ने 17 तारीख को पेइचिंग में कहा कि ल्हासा की स्थिति शांति हो रही है और सामाजिक स्थिरता बहाल हो चुकी है ।

श्री छिआंगबा पुनकोग ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि 14 तारीख को ल्हासा में हुई गंभार हिंसक अपऱाधी घटना ,जो दलाई लामा गुट से सुयोजित रूप से संगठित और आयोजित है ।यह घटना प्रदेश के अंदर व बाहर के तिब्बती स्वतंत्रता का ढिंढोला करने वाले तत्वों ने सांठगांठ कर रचा है ।उन्होंने कहा कि तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की विभिन्न जातियों की जनता ने इस की कडी निंदा की है ।प्रदेश सरकार ने कानून के मुताबिक इस हिंसक काररवाई पर प्रहार किया ।उन्होंने बल देकर कहा कि तिब्बती जनका को विभाजन का विरोध कर मातृभूमि की एकता और सामाजिक स्थिरता को बनाए रखने के लिए दृढ संक्लप है ।तिब्बत की स्थिरता और सामंजस्य को भंग करने की कोई भी साजिश निश्चय ही विफल हो कर रहेगी ।