चीन के रिहायशी मकान और शहरी व ग्रामीण निर्माण मंत्रालय के उप मंत्री श्री छी ची के अनुसार वर्तमान में चीनी रिहायशी मकान बाजार में दाम की कम वृद्धि से यह साबित है कि हमारा नीतिगत फेरबदल साबित होने लगा है ।
श्री छी ची ने 17 तारीख को पेइचिंग में देशी-विदेशी संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि इधर के वर्षों में रिहायशी मकान बाजार में दाम की निरंतर वृद्धि से अनेक समस्याएं पैदा हुई हैं । पर गत वर्ष की चौथी तिमाही से रिहायशी मकानों के दाम की वृद्धि धीमी हुई है । कुछ शहरों में , जहां रिहायशी मकानों के दाम में हद से ज्यादा वृद्धि नज़र आयी थी , मकानों का दाम गिरने लगा है । यह बात अच्छी है । इससे सरकार द्वारा उठाए गये कदमों का स्वच्छ परिणाम जाहिर हुआ है । और इस तरह रिहायशी मकानों के प्रति उचित आवश्यकताओं की गारंटी की गयी है ।
पर उन्हों ने कहा कि चीन में रिहायशी मकानों का दाम बढ़ने का दबाव दीर्घकाल तक रहेगा । सरकार को मकानों के दामों में जोर लगा कर रद्दोबदल करना ही चाहिए।
![]() |
![]() |
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040 |