
चीनी व विदेशी मीडिया के साथ साक्षात्कार में श्री छी ची ने कहा कि चीन सरकार जनता के मकान सवाल को बहुत महत्व देती है। गत अक्तुबर में राज्य-परिषद ने मकान प्रतिभूति व्यवस्था का लक्ष्य व ढ़ांचा प्रस्तुत किया। चीनी प्रधान मंत्री श्री वन चा पाओ ने अपनी सरकारी कार्य रिपोर्ट में मकान प्रतिभूति व्यवस्था की स्थापना करने का स्पष्ट रूप से आग्रह किया। मौजूदा सरकार द्वारा संस्था सुधार में मकान व शहर व गांव निर्माण मंत्रालय की स्थापना करने से जाहिर है कि चीन सरकर मकान सवाल के समाधान के प्रति संकल्पबद्ध है।(रूपा)
